herzindagi
how to clean iron

क्या आपको पता है प्रेस पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

बाथरूम में रखा टूथपेस्ट आपके कई कामों को आसान बना सकता है। बस आपको उसके इस्तेमाल करने के तरीके को बदलना है। आइए जानते हैं कैसे।
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 15:24 IST

Toothpaste Hack: दांत को साफ रखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल टूथपेस्ट का किया जाता है। आज हर एक में टूथपेस्ट का पैक देखने को मिल जाता है फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा। टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम स्किन से जुड़ी समस्या के लिए भी करते हैं। हम सभी जलने पर तुरंत टूथपेस्ट को लेने के लिए लगाते हैं इसके साथ ही कई लोग मुंहासे को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल कर अपने गंदे प्रेस को साफ कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

प्रेस के निचली सतह को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल 

clean iron rust

कपड़ों की सिलवटें दूर करने के लिए हम सभी आयरन का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ज्यादा टेंपरेचर होने की वजह से कपड़े प्रेस पर चिपक जाते हैं जिसके कारण आयरन की सतह पर काला निशान पड़ जाता है। जलने के कारण जब भी हम किसी दूसरे कपड़े पर प्रेस यूज करते हैं तो कपड़े पर काला-काला निशान पड़ जाता है। आपको बता दें कि आप प्रेस के बॉटम पर मौजूद जले के निशान को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको टूथपेस्ट को प्रेस की तली पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ना है। इसके बाद कॉटन के कपडे को गिला कर रगड़ते हुए पेस्ट को हटाएं।

इसे भी पढ़ें- अचानक घर में आ जाएं मेहमान तो 10 मिनट में ऐसे साफ करें अपना घर

प्रेस पर मौजूद जंग को हटाने के लिए

लंबे समय तक इस्तेमाल न होने के कारण कई बार प्रेस की तली पर जंग लग जाता है, जिसके कारण इसे डायरेक्ट कपड़े पर इस्तेमाल करने से कपड़ा खराब हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जंग वाली जगह पर टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा और विनेगर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। हल्का सूखने के बाद कॉटन के कपड़े की मदद से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।   

यह विडियो भी देखें

प्रेस को साफ करने के लिए 

iron cleaning idea home remedies

प्रेस का लगातार इस्तेमाल करने से हैंडल और किनारे गंदे हो जाते हैं। इन गंदगी को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे साफ करने के लिए किनारों व हैंडल पर पेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े या स्पंज की मदद से रगड़ते हुए साफ कर दें। ऐसा करने से आपका प्रेस साफ हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- घर साफ रखने के आसान क्लीनिंग हैक्स

सुझाव

प्रेस को साफ करते समय पानी का खास ध्यान दें। आयरन को साफ करने के लिए अधिक पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक सामान है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik, Sutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।