herzindagi
Toothpaste Tips

टूथपेस्ट से करें घर में मौजूद इन चीजों की सफाई

टूथपेस्ट की मदद से ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग आप मिनटों में निकाल सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान हैक्स बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-21, 18:25 IST

हम सभी रोजाना ब्रश करते हैं। ब्रश करने के लिए हमें टूथपेस्ट बेस्ट की जरूरत पड़ती है। हालांकि काफी कम लोग जानते हैं कि टूथपेस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। बता दें कि केवल दांत साफ करने के लिए ही टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाता। आप चाहें तो इसकी मदद से घर की सफाई भी कर सकते हैं।

फोन का कवर करें साफ

अगर आपके फ़ोन का कवर गंदा हो गया है तो आपको उसे साफ करने के लिए टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। आप कोई ख़राब और पुरानी ब्रश में टूथपेस्ट लगाना है और उसकी मदद से अपने फ़ोन कवर की सफाई करना हैं। सफाई करने के बाद फोन कवर को अच्छे से पानी से धो लें। ये नई फ़ोन कवर की तरह चमकने लगेगा।

लिपस्टिक का दाग हटाए

 things you can clean with toothpaste

कई बार घर की दीवारों पर लिपस्टिक का दाग लग जाता है। जिससे कि हमारे घर के दीवार गंदे दिखने लगते हैं। अगर आप भी अपने घर की दीवार को साफ करना चाहती है तो आपको टूथपेस्ट लेना है। टूथपेस्ट को उस जगह पर लगाना है जहां पर दाग लगा हुआ है। कुछ देर छोड़ने के बाद दीवार को गीले कपड़े से साफ कर दें। दीवार पर लगा हुआ दाग गायब हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें : Hairbrush Hacks: इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ करें गंदा हेयर ब्रश

चाय के दाग को करें साफ

Uses for Toothpaste

कई बार दीवार पर चाय का दाग भी लग जाता है। खासकर ऐसा तब होता है जब हमारे घर में छोटे बच्चे होते हैं। ऐसे में आपको दीवार को कलर करवाने की जरूरत नहीं है आप चाहे तो दाग को छुड़ाने के लिए टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। टूथपेस्ट की मदद से दाग मिनटों में हटाया जा सकता है।(टूथपेस्ट से ना करें घर की इन चीजों की सफाई)

इसे जरूर पढ़ें : स्किन पर कर रही हैं ड्राई ब्रशिंग तो इन पांच टिप्स का रखें खास ध्यान

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।