अधिकतर महिलाएं चाहती हैं कि वह पूरी टीम को लीड करें और इसी चाहत में वे काफी प्रयास भी करती है। लेकिन लीडर बनने के चक्कर में कुछ लड़कियां गलतियां कर बैठती हैं और उनके हाथ से लीडरशिप चली जाती है। ऐसे में अगर आपको भी टीम लीड करना है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करनी है।
जब भी आपको ऐसा लगे कि आपके हाथ में लीडरशिप की कमान आने वाली है, तो आप अपनी टीम के साथ बैठकर काम करने का प्रयास करें। आपको भूलकर भी अपनी टीम वालों पर प्रेशर नहीं बनाना है और ना ही हर छोटी-छोटी चीजों पर रोकना है। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे आपकी लीडरशिप कमजोर पड़ने लगती है और धीरे-धीरे आपसे पूरी टीम नाराज हो सकती हैं।
इसके अलावा अधिकतर महिलाएं ओवर कमिटमेंट करने लगती है। ओवर कमिटमेंट के चक्कर में अधिकतर महिलाएं टीम वालों से जरूरत से ज्यादा काम करवा लेती है और हमेशा अपने हिसाब से ही चीज डिसाइड करती हैं, लेकिन ऐसा करने से भी आपकी टीम बिखर सकती है। इसलिए ध्यान रहे भूलकर भी आपको टीम में ओवरकमिटमेंट नहीं करना है और सब की सहमति से काम करना है।
इसे भी पढ़ें- पुराने टी बैग्स से चमकाएं वुडन फर्नीचर, जानें किन तरीकों से करें इस्तेमाल
अगर आप लीडरशिप करने का सोच रही हैं या आपके पास कोई ऐसी अपॉर्चुनिटी है, जिसके चलते आपको टीम लीड करनी है, तो आपको अपनी टीम मेंबर्स का आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी टीम वालों से दिन-रात मेहनत करवाएं, ऐसा करने से आपके हाथ से जिम्मेदारी जा सकती हैं और टीम के सभी लोग भी आपके खिलाफ हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर किसी से गलती हो जाए, तो आप उसे शांति से बैठकर एक बार समझा सकती है।
आप काम डिवाइड कर सकती हैं और अपने प्लान को रेडी कर सबके साथ शेयर कर सकती हैं। इससे काम आसान होगा और आपकी लीडरशिप टीम वालों को भी पसंद आएगी। इसके अलावा आप सभी टीममेट की समस्या को समझे और समाधान निकालने का प्रयास करें। इन तीनों टिप्स की मदद से आप आसानी से लीडरशिप कर सकती हैं और गलतियों से भी बच सकती है।
यह भी पढ़ें: Delhi Famous cloth Market: सस्ते में खरीदना हैं कॉटन सूट और हर तरह के फैब्रिक, तो दिल्ली का ये बाजार है बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।