महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक से एक आउटफिट ट्राई करती हैं। ऐसे में अगर आपको भी कॉटन सूट पहनने का बहुत शौक हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में खूबसूरत कॉटन सूट और हर तरह के फैब्रिक के कपड़े खरीद सकती हैं। यह बाजार पुरे दिल्ली में सस्ते कपड़ों को लेकर जाना जाता है।
चांदनी चौक का कटरा शहनशाही बाजार
अगर आप भी कम कीमत में एक से एक खूबसूरत कॉटन के सूट खरीदना चाहती हैं, तो अब आप दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतरीन, सस्ते और सुंदर कॉटन सूट खरीद सकती हैं। चांदनी चौक में आपको ऐसी कई गलियां और दुकानें मिल जाएगी, जहां से आप थोक में भी कपड़े खरीद सकती हैं। आप चाहें तो चांदनी चौक के कटरा शहंशाही बाजार भी जा सकती हैं। यहां भी आपको कम कीमत में एक से एक कॉटन सूट और दुपट्टे मिल सकते हैं। अगर आपकी छोटी मोटी कपड़ों की दूकान है, तो आप इस बाजार से थोक में कपड़े खरीद कर बेच सकती हैं, इससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
मिलेगा डेली वियर से पार्टी वियर तक
जानकारी के मुताबिक आपको इस बाजार में अपने बजट के अंदर कपड़े मिल सकते हैं। आप चाहें तो इस बाजार में डेली वियर में पहनने के लिए कॉटन सूट से लेकर शादी पार्टी में पहनने के लिए कॉटन सूट आसानी से मिल सकती हैं। आप त्योहार के हिसाब से या घर में बहन बेटियों को देने लेने के लिए यहां से फैब्रिक या कॉटन के सूट खरीद सकती हैं। यहां आपको कॉटन सूट होलसेल रेट में आसानी से मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना है एक से एक साड़ी, तो दिल्ली के इस बाजार में मिलेगी कम कीमत में खूबसूरत डिजाइन
गांधी नगर मार्केट भी है बेस्ट
इस बाजार के अलावा आप गांधी नगर मार्केट भी जा सकती हैं। यह बाजार एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का थोक बाजार है। जहां से आस पास के दुकानदार थोक में कपड़ा खरीद कर ले जाते हैं। अगर आप थोक में खरीदारी करना चाहती हैं, तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है। आप इस बाजार में भाव मोल भी कर सकती हैं। इससे आपको चीजें अपने बजट में मिल सकती हैं।
ऐसे पहुंचे चांदनी चौक
दिल्ली के चांदनी चौक तक जाने के लिए आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम के किसी भी मेट्रो स्टेशन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन तक आ जाएं, फिर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से बाहर निकलकर आप इस बाजार तक पैदल जा सकती हैं। आप चाहें तो दिल्ली में बस या ऑटो से भी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के इन 3 बाजार से खरीदें सस्ते और टिकाऊ Trolley Bags, जानें कहां मिलेगा बेस्ट कलेक्शन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों