herzindagi
What are the  core skills of a leader

अपने लीडरशिप स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप अपने लीडरशिप स्किल्स को शॉर्प करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स इसमें यकीनन आपकी मदद करेंगे। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-11-19, 14:00 IST

अपने करियर में सक्सेसफुल होने के लिए व्यक्ति में कई गुणों का होना बेहद जरूरी है। सिर्फ आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ही आपको आगे नहीं ले जा सकती, बल्कि आप अपने काम को कितनी बेहतर तरीके से हैंडल करती हैं, यह मायने रखता है। इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आप अपने भीतर कुछ स्किल्स को शॉर्प करें। इन्हीं में से एक है लीडरशिप स्किल्स।

कुछ लोग मानते हैं कि लीडरशिप स्किल्स सिर्फ बिजनेस में जरूरी है। लेकिन अगर आप एक जॉब में हैं, तब भी यह क्वालिटी आपको बहुत अधिक आगे ले जा सकती है। एक टीम में काम करते हुए आप अपने टीम मेंबर्स को बेहतर तरीके से मोटिवेट कर सकती हैं। वहीं, जब आप खुद एक टीम हेड बनती हैं और आपको पूरी टीम को हैंडल करना होता है, तब भी यह स्किल्स आपके बेहद काम आते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अपने लीडरशिप स्किल्स को इंप्रूव किस तरह किया जाए। इसके लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं-

पहले सेल्फ अवेयरनेस पर दें ध्यान

What are the  ways of effective leadership

जब भी आप अपनी लीडरशिप स्किल्स को इंप्रूव करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप सेल्फ अवेयरनेस पर फोकस करें। अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें। अमूमन हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन जब आप सच में ताकत और कमजोरियों को पहचानते हैं तो इससे आपके लिए अपनी क्षमता को बढ़ाना आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Lost Mobile Complaint: खो गया है फोन तो ऐसे करें ऑनलाइन कंप्लेंट

इसलिए, शुरुआत में आप अपनी ताकत और कमजोरियों दोनों की एक सूची बनाएं। अगर आप असमंजस में हैं तो ऐसे में दूसरों से फीडबैक जरूर लें। इससे आपके लिए ग्रोथ करना और लीडरशिप क्वालिटीज को इंप्रूव करना आसान हो जाता है।

मैनेजमेंट और लीडरशिप कोर्स की लें मदद 

कई बार ऐसा होता है कि हम खुद अपने स्किल्स को इंप्रूव करनेमें सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में अपनी लीडरशिप क्वालिटीज को शॉर्प करने के लिए आप किसी ऑनलाइन कोर्स की मदद ले सकते हैं। इससे आपको कुछ छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में पता चलता है। इतना ही नहीं, कोर्स करने से आपको अन्य प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्क बनाने में भी मदद मिलती है। हालांकि, जब भी आप कोई कोर्स करें तो ऐसा प्रोग्राम चुनें, जो प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त हो।  

कम्युनिकेशन स्किल्स पर करें काम

, How can I improve my leadership skills

अगर आपकी लीडरशिप क्वालिटी अच्छी है तो ऐसे में आप दूसरों को मोटिवेट करने से लेकर उनकी सुनते भी हैं। इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी हों। इसलिए, आपको पहले अपने कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चाहिए। जब आप अपनी टीम के साथ ओपन कम्युनिकेशन कर पाते हैं तो इससे आपकी लीडरशिप क्वालिटीज भी इंप्रूव होती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- आपके करियर डेवलपमेंट गोल में ऐसे मदद कर सकते हैं मेंटॉर

ढूंढे एक मेंटर

लीडरशिप क्वालिटीज को इंप्रूव करने में एक मेंटर बेहद ही मददगार साबित हो सकता है। एक मेंटर आपको गाइडेंस देने के साथ-साथ सपोर्ट व सलाह देता है। जिससे आप अपने सॉफ्ट स्किल्स पर बेहतद तरीके से काम कर पाते हैं। हालांकि, मेंटर चुनते समय आप ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश करें जो अनुभवी हो और उसकी लीडरशिप क्वालिटीजदूसरों को इंस्पायर करती हो। इससे आप उनके उदाहरणों से बहुत कुछ सीख पाएंगे।  

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।