herzindagi
harleen deols batting won everyones heart know about the rising star of indian womens cricket

Harleen Deol की शानदार बल्लेबाजी ने जीता सबका दिल, जानें कौन है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर टीम में एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 12:48 IST

हरलीन देओल कौन है, इस समय हर कोई यह जानना चाह रहा है। भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर हरलीन देओल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है। केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि वह अपनी खूबसूरती के लिए भी सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही हैं। कहीं उन्हें ब्यूटी क्वीन के नाम से संबोधित किया जा रहा है, तो कहीं लोग उनकी खूबसूरत की तारीफ करते नहीं थक रहे। अचानक से सोशल मीडिया पर इतना नाम सुनने के बाद आप हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है। अगर आप भी हरलीन देओल के बारे में जानना चाह रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेटर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

हरलीन देओल की क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

क्रिकेटर हरलीन अपने रविवार के मैच में शानदार बल्लेबाजी के चलते चर्चा में आ गई हैं। हरलीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में केवल 57 गेंद पर 54 रन बनाएं। इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह थी कि उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के मारे। ऐसा लग रहा था, जैसे किस्मत का सिक्का आज उनके हाथ में है। उन्होंने इस पूरे मैच में कहीं पर भी ब्रेक नहीं लिया। अर्धशतक बनाने तक वह लगातार खेलती रही थीं।

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास

harleen deols batting won everyones heart know about the rising star of indian womens cricket

हरलीन देओल कहां की रहने वाली हैं?

  • चंडीगढ़ की रहने वाली हरलीन देओल दाएं हाथ से बल्ले बाजी करने वाली खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 20219 से की थी।
  • हरलीन ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेला था।
  • हरलीन चंडीगढ़ से महिला क्रिकेट टीम में खेलने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनके पहले चंडीगढ़ ले तान्या भाटिया ने महिला क्रिकेट टीम में खेल खेला है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर

harleen deol

  • इसके पहले उनका नाम जुलाई 2021 में चर्चा में आया था। उस समय इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में उन्होंने अपने होनहार कलाबाजी से बाउंड्री रोप से बचते हुए कमाल का कैच पकड़ा था।
  • उस समय पीएम मोदी और सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की थी।
  • उस मैच में उन्होंने ऊंची गेंद को पहले छलांग लगाकर बाउंड्री रोप से अंदर की तरफ किया और उसके बाद उछल कर बॉल को वापस पकड़ लिया।
  • सोशल मीडिया पर तब वह बहुत ज्यादा छा गई थीं।
  • हरलीन का जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था।
  • वह अपनी बेटिंग के लिए जाना जाती हैं, लेकिन उनकी बॉलिंग के लिए भी लोग उन्हें पसंद करते हैं।

harleen deol image

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- instagram, x.com

FAQ
हरलीन देओल शादीशुदा है या नहीं?
नहीं, हरलीन देओल की शादी नहीं हुई है।
हरलीन देओल के माता-पिता क्या करते हैं?
उनकी मां चरणजीत कौर देओल सरकारी कर्मचारी हैं। उनके पिता बघेल सिंह एक बिजनेस मेन हैं। उनका एक भाई है मनजोत सिंह देओल, जो पेशे से डॉक्टर है।
हरलीन देओल की सैलरी कितनी है?
इस बात की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकी कहा जाता है वह साल के 10 लाख रुपये कमाती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।