herzindagi
DIY Fertilizer For Lemon Plant to Increase Yield

बारिश के मौसम में भर-भरकर आएंगे नींबू, पौधे में डाल दें 10 रुपये की यह 1 खाद...नहीं पड़ेगी बाजार जाने की जरूरत

DIY Fertilizer For Lemon Plant to Increase Yield: क्या बारिश के मौसम में भी आपके नींबू के पौधे पर फल नहीं आ रहे हैं? ऐसे में आप माली का बताया एक होममेड फर्टिलाइजर यूज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके पौधे पर ढेरों नींबू उग सकते हैं। आइए जानें, नींबू के पौधे में कौन-सी खाद डालनी चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 09:51 IST

How To Get More Yield From Lemon Trees: बारिश का मौसम पौधों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस समय पौधों की ग्रोथ बहुत ही अच्छी होती है। फल और सब्जियों के प्रोडक्शन के लिए भी ये मौसम काफी अच्छा माना जाता है। किचन गार्डन में लोग आजकल अलग-अलग तरह की सब्जियां और फल लगाने लगे हैं। इसी तरह लोग नींबू का पौधा भी गमले में लगाने लगे हैं। नींबू का एक पौधा गमले में लगाकर आप अपने किचन की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

कई बार गार्डनर्स की शिकायत रहती है कि हर तरह से देखभाल करने के बाद भी उनके नींबू के पौधे में फल ही नहीं आते। ऐसे में एक गार्डनर की सारी मेहनत खराब हो जाती है। अगर आपके नींबू के पौधे में भी हर कोशिश के बाद भी नींबू नहीं उग रहे हैं, तो आप एक होममेड फर्टिलाइजर यूज कर सकते हैं। माली की बताई इस ट्रिक से बारिश के दिनों में आपके नींबू के पौधे पर भी ढेरों फल उग सकते हैं। आइए जानें, बारिश के मौसम में पौधे पर नींबू नहीं उग रहे हैं, तो क्या करें?

यह भी देखें- बाजार से खरीदने के बजाय 1 नहीं बल्कि 3 तरह से लगाएं नींबू का पौधा, जानिए कैसे

क्या-क्या चाहिए?

  • पोटाश 1 मुट्ठी
  • एप्सम सॉल्ट
  • गोबर खाद
  • लकड़ी की राख

सबसे पहले करें ये काम

Which homemade fertilizer is best for lemon plants

नींबू के पौधे में फलों की प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले पौधे की रीपॉटिंग करनी होगी। अक्सर छोटे गमलों में बड़े पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। मिट्टी में जगह कम होने पर पौधे की जड़ें फैल जाती हैं और उन्हें पोषण नहीं मिल पाता। एक बड़े गमले में नींबू के पौधे को फिर से लगाएं। इसकी जड़ों को सावधानी से साइड से थोड़ा-थोड़ा काट भी लें। साथ ही इसकी सॉफ्ट प्रूनिंग भी कर लें। 

नींबू के पौधे में कौन-सी खाद डालें?

नींबू के पौधे से ढेर सारे फल पाने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी में लकड़ी की राख मिलानी है। कम से कम 2-3 चम्मच राख मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच एप्सम सॉल्ट भी मिला लें। इससे पौधे को पोषण मिलता है। अगले स्टेप में आपको मिट्टी में 1 मुट्ठी भरकर पोटाश डालना है। लास्ट में आपको गोबर खाद की एक मोटी लेयर मिट्टी के ऊपर डालनी है। इन सभी चीजों को मिलाने के बाद आपको कुछ ही वक्त में अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। लास्ट में इसमें पानी जरूर डालें। 

इन बातों का रखें ख्याल

Are banana peels good for lemon trees

  • नींबू का पौधा जैसे-जैसे बड़ा हो, उसे बड़े पॉट में डालें। इससे पौधे को सही से ग्रोथ करने में मदद मिलती है। 
  • नींबू के पौधे को जिस भी गमले में लगाएं, उसमें पानी की निकासी का खास ख्याल रखें। 

यह भी देखें- नींबू के पौधे पर आ सकते हैं ढेरों फल, बस करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।