नींबू का पौधा अगर घर में लगा हो, तो रोज ताजे रसीले नींबू का स्वाद चखने को मिल सकता है। भारतीय खाने में जायका भरना हो या फिर किसी जिद्दी दाग की सफाई करनी हो, नींबू का इस्तेमाल तो किया ही जाता है। पर हर सीजन में बाजार से नींबू मिल नहीं पाते। कई लोगों को लगता है कि नींबू का पौधा सिर्फ जमीन में ही अच्छा उगता है, लेकिन ऐसा नहीं है। नींबू का पौधा घर पर किसी गमले में भी लगाया जा सकता है और उससे अच्छे नींबू भी उगाए जा सकते हैं।
नींबू को उगाने के लिए बस आपको मिट्टी के पोषक तत्वों का ध्यान रखना होगा और यह भी ध्यान रखना होगा कि इसकी जड़ों को फैलने का पूरा मौका मिले। आप चाहें, तो नींबू को बीज से भी उगा सकती हैं और इसके पौधारोपण की शुरुआत आप किसी पॉलीथिन में भी कर सकते हैं।
नींबू के पौधे के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ग्रो बैग में भी उगाया जा सकता है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप कौन सी वैरायटी का नींबू किस तरह के गमले में लगा रहे हैं। बड़े वाले नींबू जिसे अटर्रा कहा जाता है उसे उगाने के लिए आपको कम से कम 16-18 इंच का गमला चाहिए होगा।
इसे जरूर पढ़ें- Easy Hacks: घर के इन मुश्किल कामों को चुटकी में निपटाने के लिए जानें नींबू से जुड़े हैक्स
अगर आपको सिर्फ बीज ही लगाना है या फिर किसी छोटे पौधे से शुरुआत करनी है, तो आप नॉर्मल पॉलीथिन भी यूज कर सकती हैं। हालांकि, इतना जरूर देख लें कि पॉलीथिन थोड़ी मोटी हो। यह प्रोसेस सिर्फ पौधे को स्टेबल करने के लिए है। इसके आगे आपको कम से कम ग्रो बैग्स इस्तेमाल करने होंगे या कोई सॉलिड गमला। बीज अंकुरित हो जाए और पौधा निकल आए उसके बाद आप इसे रीपॉट करें।
यह विडियो भी देखें
एक बार आपने पौधे को अलग गमले में रीपॉट कर दिया फिर आपको इसकी मेंटेनेंस पर ध्यान देना होगा।
नींबू का पौधा फूल और फल देने के लिए तैयार हो उसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है-
इसे जरूर पढ़ें- नींबू के रस से मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई
आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि अगर पौधा बहुत छोटा है, तो गर्मियों की दोपहर की 12 से 4 वाली धूप से उसे बचाएं और अगर पौधा बड़ा है, तो उसे 7-9 घंटे की भरपूर धूप दें। नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए उसकी ब्रांच का धूप में तपना बहुत जरूरी होता है। अगर आप उसे छांव में रखेंगी, तो ना ही पौधा ग्रो कर पाएगा और ना ही उसमें ठीक तरह से फल आएंगे।
आप इसके लिए या तो बाजार से कोई एसिडिक फर्टिलाइजर ले सकती हैं या फिर प्याज और लहसुन के छिलकों से बना फर्टिलाइजर यूज कर सकती हैं। कुछ नहीं तो आप रेगुलर पॉटिंग मिक्सचर के साथ थोड़ी सी रेत और थोड़ा सा वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर यूज कर सकती हैं।
नींबू का पौधा फल तभी अच्छे से दे पाएगा जब इसमें भरपूर मात्रा में फर्टिलाइजर्स होंगे। इसलिए यह जरूरी है कि आप इस पौधे में हर 20-25 दिनों में फर्टिलाइजर देती रहें। फर्टिलाइजर देने से पहले पौधे के ऊपरी हिस्से की मिट्टी की गुड़ाई कर लें। इसके बाद फर्टिलाइजर दें और इसके बाद इसे पानी से भर दें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।