what should not be gifted on diwali

Diwali 2023: दिवाली पर भूलकर भी ऐसे उपहार ने लें और न ही दें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

जल्द ही प्रकाशपर्व की शुरुआत होने वाली है। जिसे दिवाली कहा जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-08, 08:41 IST

(Diwali 2023) हर व्यक्ति को दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं इस साल दिवाली दिनांक 12 नवंबर को है। इस अवसर पर अपने रिश्तेदारों,दोस्तों और प्रियजनों को उपहार देने की परंपरा चली आ रही है। जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है। वहीं इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का भी विधान है। उनकी पूजा करने से व्यक्ति पर हमेशा कृपा बनी रहती है और शुभ फलों की भी प्राप्ति होती है।

अब ऐसे में सवाल यह है कि दिवाली से पहले उपहार क्या दिया जाए और इसके लिए क्या खरीद सकते हैं। जिससे कभी शुभ परिणाम भी मिले और उपहार लेने वाला भी प्रसन्न हो जाए।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि दिवाली के खास मौके पर किन चीजों का उपहार लेना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए। 

गिफ्ट में भूलकर भी कांच की वस्तुएं न दें

VhTzXZKwL

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि दिवाली पर दिए जाने वाले सभी उपहार व्यक्ति के किस्मत को चमका सकती है और बिगाड़ भी सकती है। इसलिए इस खास शुभ दिन पर कभी किसी को कांच से संबंधित कोई भी वस्तु उपहार में नहीं देना चाहिए। क्योंकि कांच को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और अगर कांच टूट जाए, तो इसका नकारात्मक प्रभाव देने वाले व्यक्ति पर पड़ता है। जिससे धन हानि होने की संभावना बनी रहती है। वहीं अगर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति शुभ नहीं है, तो कांच का सामान कभी किसी को उपहार में न दें। इससे अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। 

उपहार में रुमाल भूलकर भी न दें

कहा जाता है कि रूमाल का संबंध शुक्र ग्रह से हैं और अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो उस व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति नहीं होती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को रूमाल न दें। 

उपहार में इत्र न दें

दिवाली पर किसी भी व्यक्ति को उपहार में इत्र नहीं देना चाहिए। इसका संबंध भी शुक्र ग्रह से है। इसे देने कुंडली में स्थित शुक्र ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इत्र देने से बचें और न ही उपहार में किसी से भी लें। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Diwali 2023 Date: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

उपहार में धातु की मूर्ति न दें

पंचपर्व में किसी भी व्यक्ति को उपहार में अष्टधातु से बनी चीजें नहीं देनी चाहिए। जैसे कि मिश्रित धातु, एलुमिनियम के बर्तन। कई लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र)की मूर्ति उपहार में दे देते हैं। जिसे ज्योतिष शास्त्र में गलत बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि मूर्ति देने से आप अपना सौभाग्य किसी और को दे रहे हैं। अर्थात माता लक्ष्मी आपके हाथ से जा रही हैं। 

उपहार में जूते-चप्पल का भेंट न करें

   shani upay

किसी भी व्यक्ति को उपहार में जूते-चप्पल का भेंट नहीं देना चाहिए। इससे दरिद्रता आती है और सुख-शांति की कमी होने लग जाती है। किसी भी व्यक्ति को जूते-चप्पल देने का मतलब यह है कि आप अपने भाग्य किसी और को दे रहे हैं। इससे आर्थिक तंगी उत्पन्न हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर

उपहार में नुकीली चीजें न दें

दिवाली पर किसी भी व्यक्ति को नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। इससे शनि (शनिदेव मंत्र) और राहु और अशुभ असर पड़ता है और घर में कलह-क्लेश की स्थिति पैदा होती है। साथ ही माता लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

FAQ
दिवाली कब है?
हिंदू धर्म में उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाया जाता है, लेकिन दिवाली में लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए इस बार दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।
दिवाली के दिन क्या करें?
दिवाली के दिन रात्रि में जागरण करना चाहिए और माता लक्ष्‍मी का पूजन करना चाहिए। जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;