herzindagi
difference between bs6 bs3 and bs4 and how to check online

BS-3, BS4 और BS-6 में क्या है अंतर? जानें ऑनलाइन कैसे अपने वाहन के बारे में पता लगा सकती हैं आप

दिल्ली में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। इसके तहत न सिर्फ ट्रैफिक और वाहनों को लेकर नियम कड़े किए गए हैं, बल्कि बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी नियम लागू किए गए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 15:28 IST

दिल्ली में इस समय बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NO PUC–NO Fuel नियम लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही GRAP-4 लागू होने के बाद स्कूलों और ऑफिसों को हाइब्रिड मोड में कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दिल्ली में वाहनों के प्रवेश को लेकर भी सख्त नियम जारी किए गए हैं। इन नियमों के तहत सबसे अहम फैसला यह लिया गया है कि दिल्ली में केवल BS-6 मानक वाली गाड़ियां ही एंटर कर सकेंगी। अगर कोई वाहन BS-6 नहीं है, तो उसे दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि, जरूरी सामान लेकर आने वाले वाहनों को इस नियम में छूट दी गई है। ऐसे वाहन, भले ही BS-6 न हों, लेकिन आवश्यक सेवाओं और सप्लाई से जुड़े होने पर ही दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगे। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि BS-3, BS4 और BS-6 वाली गाड़ियां कौन सी है? इनकी पहचान कैसे होगी, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

BS-3, BS-4 और BS-6 क्या है?

यह भारत में वाहनों के लिए तय किए गए स्टेज हैं, जिससे गाड़ियों के उत्सर्जन यानी खरीदने और चलाने के समय के बारे में पता लगता है। इसके साथ ही इन गाड़ियों के उत्सर्जन का पता भी इसी स्टेज से लगता है। पुरानी गाड़ियों में लगे इंजन प्रदूषण ज्यादा करते हैं। इसलिए, गाड़ियों के स्टेज के अनुसार उन्हें दिल्ली में चलाने की अनुमति मिलती है। GRAP-4 लागू होने के बाद इस नियम को फॉलो करना सख्त हो जाता है। BS का अर्थ भारत स्टेज है।

इसे भी पढ़ें- कोहरा और प्रदूषण कहीं जान न ले लें! हादसे से बचना है तो रात में गाड़ी चलाते समय इन टिप्‍स को करें फॉलो

 

 

difference between bs6 bs3 and bs4 and how to check onlineे

BS-3 वाली गाड़ियां कौन सी होती है?

इसमें वो गाड़ियां आती हैं, जो 2010 से पहले खरीदी गई थी। ऐसी गाड़ियों का प्रदूषण स्तर ज्यादा होता है, क्योंकि यह कई सालों से चलाई जा रही हैं। इन गाड़ियों में बेसिक इंजन टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है। ऐसी गाड़ियां प्रदूषण के मानक में फिट नहीं बैठती, क्योंकि धुंआ ज्यादा करती है। प्रदूषण से बचने के जरूरी टिप्स आपको फॉलो करना चाहिए। 
BS-3 वाली गाड़ियों को सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली माना जाता है। GRAP-4 के लागू होने के बाद ऐसी गाड़ियों पर बैन किया गया है।

इसे भी पढे़ं- कोहरे में गाड़ी चलाने वाले ध्यान दें, नोएडा में जारी हुई नई एडवाइजरी, यात्रा के दौरान आएगी काम

BS-4 वाली गाड़ियां कौन सी होती है?

जो गाड़ी साल 2017 में शुरू हुई है। इनका प्रदूषण स्तर BS-3 से कम होता है। यानी BS-3 के मुकाबले प्रदूषण कम होता है। इसमें पहले से बेहतर इंजन लगाए जाते हैं। इन गाड़ियों में धुएं पर कुछ हद तक कंट्रोल रहता है। इस तरह की गाड़ियां माइलेज भी थोड़ा बेहतर होती हैं।

difference between bs6 bs3 and bs4 and how to check online

BS-6 वाली गाड़ियां कौन सी होती है?

अब भारत में बनने और बिकने वाली सभी नई गाड़ियां BS-6 होती हैं। इसमें गाड़ियों को बनाने के लिए सबसे नया और सबसे सख्त उत्सर्जन मानक दिया गया है, जो अप्रैल 2020 में लागू किया गया है। इसमें गाड़ियों को धुएं पर सबसे ज्यादा कंट्रोल करने और आधुनिक इंजन टेक्नोलॉजी के लिए गाड़ी बनाने के मानक शामिल हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।