herzindagi
fog driving safety guidelines advisory from noida administration follow these rules to avoid

कोहरे में गाड़ी चलाने वाले ध्यान दें, नोएडा में जारी हुई नई एडवाइजरी, यात्रा के दौरान आएगी काम

प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि कोहरे और प्रदूषण के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में वाहन चालकों को ज्यादा अलर्ट रहना होगा। छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 14:12 IST

कोहरे में गाड़ी चलाने को लेकर नोएडा प्रशासन के द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है। बढ़ते प्रदूषण और कोहरे के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसों की खबरें देखने को मिल रही है। कहीं तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से टकरा रहे हैं, तो कहीं पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ जा रही हैं। इसी चलते नोएडा प्रशासन ने सेफ्टी के लिए कुछ नियम जारी किए हैं। अगर आप इन नियम को फॉलो करती हैं, तो आप अपना और साथी यात्री का भी ख्याल रखती हैं।

नोएडा में वाहनों के लिए नई सेफ्टी एडवाइजरी

म्यूजिक न बजाएं- अगर आप कोहरे में वाहन चला रही हैं, तो आपको अधिक फोकस करना होता है। अगर आपका ध्यान गानों में होगा या म्यूजिक तेज होगा, तो आपको पास से आ रही गाड़ियों का हॉर्न सुनाई नहीं देगा, जो हादसे का कारण हो सकता है। इसलिए, कोहरे में गाड़ी चलाते हुए, इयर-फोन में गाने से गाड़ी में गाना न बजाएं।

इसे भी पढ़ें- कोहरा और प्रदूषण कहीं जान न ले लें! हादसे से बचना है तो रात में गाड़ी चलाते समय इन टिप्‍स को करें फॉलो

वाहनों की लाइट हमेशा ऑन रखें

आप गाड़ी चला रहे हैं या आपने सड़क पर गाड़ी रोकी हुई है, लाइट को कभी बंद न करें। कोहरे में अन्य यात्रियों को गाड़ी पहचान के लिए लिए, केवल लाइट ही सहारा होता। अगर आप लाइट बंद रखेंगी, तो हादसा हो सकता है। इसके साथ ही, आप कहीं भी गाड़ी रोक कर खड़े न हों।

fog driving safety guidelines advisory from noida administration follow these rules to avoid1

खिड़की थोड़ी खुली रखें

कोहरे में शीशा थोड़ा सा खुला रखना चाहिए, इससे शीशे पर भाप नहीं बनती। शीशे पर अगर भाप बनेगी, तो आपको रास्ता नजर नहीं आएगा। इससे हादसा हो सकता है। इसलिए, हमेशा कोशिश करें कि शीशा साफ रहे और खिड़की थोड़ी खुली रखें।

इसे भी पढ़ें- Grap 4 में केवल गाड़ियां या स्कूल नहीं, इन चीजों पर भी लागू हो जाते हैं नियम, जानें इसका अर्थ और उल्लंघन पर जुर्माना

ओवरटेक करने से बचें

कोहरे में अक्सर वाहन चालकों का हादसा ओवरटेक करने से होता है। वह एक रो में गाड़ी में नहीं चलाते, जिसकी वजह से अचानक ओवरटेक करने पर पीछे से आ रही गाड़ी से टक्कर हो जाती है। इसलिए, कोशिश करें कि ओवरटेक करते समय आप इन छोटी चीजों से बचें। अगर आप ओवरटेक कर रही हैं, तो ध्यान से करें।

fog driving safety guidelines advisory from noida administration follow these rules to avoidas

वाहन धीमे चलाएं

कोहरे में सेफ गाड़ी चलाने का सबसे जरूरी टिप्स यह है कि आपको गाड़ी धीरे चलाना चाहिए। कोहरे में अगर सामने अचानक से गाड़ी आ भी जाएगी, तो ब्रेक मारना आसान होगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।