बारिश में चिपचिपाहट और बदबू ने बढ़ा रखा है काम, इस 2 स्प्रे का करें इस्तेमाल... घर आए मेहमान भी पूछने लगेंगे राज

क्या आपके घर में होने वाली चिपचिपाहट और बदबू ने आपको परेशान कर रखा है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको 2 ऐसे स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपके काम को आसान बनाए बल्कि कमरे को फ्रेश रखेगा।
 how to keep your house smelling good all the time

Cheapest Way To Make House Smell Good: बरसात का मौसम जितना सुहाना होता है उतनी ही परेशानियां भी आती है। खासतौर से इस मौसम में नमी वजह से होने वाली चिपचिपाहट। इसके कारण न केवल फर्श बल्कि दीवार पर लगी टाइल्स पर एक अजीब सा चिपचिपापन बना रहता है। अगर इसे लगे हाथ साफ न किया जाए तो इसमें से बदबू आना शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, अपितु दीवारों से लेकर फर्नीचर तक हर जगह नमी महसूस होती है। इसकी वजह से कपड़ों से लेकर चादरों में सीलन की गंध आने लगती है। अब ऐसे में न केवल यह चिपचिपाहट और बदबू न सिर्फ घर के माहौल को खराब करती है बल्कि मूड को भी प्रभावित करती है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के केमिकल युक्त एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनका असर कुछ देर ही रहता है। पर आपको बता दें कि आप घरेलू तरीकों को अपनाकर इस परेशानी से निजात पा सकती हैं।

अगर आप इस भी चिपचिपाहट और बदबू से परेशान हैं और चाहती हैं तो इस लेख में आज हम आपको 2 ऐसे स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर को बारिश में एकदम फ्रेश रख सकते हैं।

सिट्रस और सिरका स्प्रे (Citrus and Vinegar Spray)

How do you neutralize a house smell

  • सिरका
  • नींबू और संतरे का छिलका

बनाने का तरीका

  • इस स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में एक कप सफेद सिरका लें।
  • अब इसमें नींबू और संतरे के छिलके को पीसकर मिक्स करें और एक हफ्ते के लिए छोड़ दें।
  • एक हफ्ते बाद सिरके को छान लें।
  • अब इसमें एक कप पानी मिला दें।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

इस्तेमाल करने का तरीका

ऊपर बताए गए तरीके से बनाने के बाद इस स्प्रे को अपने घर के उन कोनों में छिड़कें, जहां सबसे ज्यादा बदबू और चिपचिपाहट महसूस होती है। इसे फर्नीचर पर भी हल्के से स्प्रे किया जा सकता है। यह स्प्रे सिर्फ बदबू को ढकता नहीं बल्कि उसे जड़ से खत्म करता है।

बेकिंग सोडा और लैवेंडर स्प्रे (Baking Soda and Lavender Spray)

how to keep house smelling good naturally

  • बेकिंग सोडा
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका

  • इस सॉल्यूशन को बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में दो कप गर्म पानी लें।
  • अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें जब तक कि वह पूरी तरह घुल न जाए।
  • अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 15-20 बूंदें डालें और अच्छी तरह हिलाएं।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • स्प्रे को बनाने के बाद इसे आप अपने कपड़ों, चादरों, सोफे और पर्दों पर छिड़क सकते हैं।
  • यह न केवल सीलन की बदबू को दूर करेगा।
  • इसका इस्तेमाल जूते और शू-रैक की बदबू दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-नींबू का रस नहीं, छिलका भी बड़े काम का... अगर इस तरह से किया इस्तेमाल बड़े-बड़े क्लीनर की हो जाएगी छुट्टी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP