herzindagi
rat control tips

Rat Control Tricks: चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब

How to get rid mouse from house: क्या आपके घर में चूहों ने डेरा बना लिया है। अगर हां, तो आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। यकीनन इसे पढ़ने के बाद आप सोच रही होंगी कि आखिर केले का छिलका कैसे इनकी छुट्टी कर सकता है। नीचे जानिए पूरी डिटेल-
Updated:- 2025-09-08, 18:50 IST

10 Rupaye me Chuho Ko Kaise Bhagaye: घर का वो कोना, जिसे 2-3 हफ्ते से साफ न किया गया है, तो वहां पर चूहों का आतंक देखने को मिल जाता है। ये देखने में जितने छोटे होते हैं उससे कहीं ज्यादा तूफानी होते हैं। अगर एक बार अलमारी में घुस जाएं, तो कपड़ों और कागजों को कुतर डालते हैं, जिससे कई बार भारी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। अब ऐसे में मम्मियां घर के सभी कोनों, फर्नीचर के नीचे और अलमारी की साफ-सफाई करती हैं ताकि गलती से भी चूहे न दिखें। अगर गलती से एक चूहा दिख जाए, तो उन्हें भगाने के लिए अलग-अलग तरकीब लगाते हैं। अगर घरेलू तरीके से ये बाहर नहीं जाते हैं, तो लोग अक्सर महंगे स्प्रे, जाल और केमिकल-युक्त दवाइयां खरीदकर लाते हैं, लेकिन कई बार तो ये जाल या दवाइयों को भी चकमा दे जाते हैं। अब ऐसे में इनसे छुटकारा पाना एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है और टेंशन लगी रहती है कहीं कोई नुकसान न कर दें।

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और कोई ऐसा तरीका खोज रही है, जिससे आप चूहों को बिना किसी नुकसान के घर से बाहर निकाल दे, तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छिलके का इस्तेमाल आप चूहों की छुट्टी करने के लिए कर सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि यह आपको 10 रुपये का 1 केला आसानी से मिल जाएगा। नीचे लेख में जानिए कैसे करें इस्तेमाल-

चूहों को घर से बाहर निकालने के लिए करें केले का इस्तेमाल

How to get rid mouse from house

अगर आपके घर में चूहों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है, तो आपको बता दें कि आप केले का छिलका उन्हें भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, केले का छिलका, यकीनन यह पढ़कर आपको थोड़ी हैरानी हो और आप सोच में पड़ जाएं कि भला केले के छिलके से कैसे इन्हें दूर किया जा सकता है। नीचे बताए गए तरीके से जाने कैसे केले के छिलके का इस्तेमाल उन्हें भगा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Hacks:नाली के रास्‍ते घर में घुस रहे हैं चूहे तो ये 5 उपाय आएंगे काम

यह विडियो भी देखें

जरूरी सामान

  • केले का छिलका
  • सिट्रिक एसिड पाउडर (इनो) या बेकिंग सोडा
  • थोड़ी मात्रा में आटा

चूहों को भगाने के लिए कैसे बनाएं मिश्रण?

Rat control tips with banana

  • सबसे पहले केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अगर समय है, तो केले के छिलके को सुखाकर इस का पाउडर बना लें।
  • अब इस पेस्ट में एक पूरा पैकेट इनो या एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें।
  • चूहों को अट्रैक्ट करने के लिए थोड़ा सा आटा भी मिक्स करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस मिश्रण को गूंथ कर छोटी-छोटी गोलियां बना लें।
  • अब इन गोलियों को उन जगहों पर रखें जहां, चूहे उछल-कूद ज्यादा करते हैं।
  • चूहे जब इन गोलियों को खा लेते हैं, तो उनके पेट में गैस बनने लगती है और तुरंत भागने लगते हैं।

इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका

get rid of rat

केले के छिलके पर इनो को छिड़क कर उन जगहों पर रखें जहां चूहे ज्यादा आते हैं। हालांकि इसका इस तरह से इस्तेमाल करने की वजह इन्हें कुछ घंटे बाद या अगले दिन बदलने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो छिलके से गंध आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- चूहे के छोटे-छोटे बच्चे भी घर में मचा रहे हैं तहलका? बिना मारे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 100% कारगर तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

FAQ
बिना खर्च चूहे को बाहर का रास्ता कैसे दिखाएं?
केले के छिलके पर बेकिंग सोडा छिड़क कर चूहों को भगा सकती हैं।
चूहे के बच्चों से कैसे छुटकारा पाएं?
अगर घर में चूहे के बच्चे ज्यादा है, तो उस जगह पर मिंट की पत्तियों का घोल बनाकर छिड़कें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।