herzindagi
IDEAS  To Use Orange Peel

क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

Easy Tips To Use Orange Peel:&nbsp; अक्सर लोग संतरा खाने के बाद छिलका फेंक देते हैं, लेकिन आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 10:29 IST

संतरे का छिलका एक ऐसी चीज है, जो केवल आपके चेहरे के दाग को ही नहीं बल्कि आपके घर की साफ सफाई में भी काम आएगा। इस समय संतरा सस्ता भी है, तो आपको छिलका फेंकने की बजाय इसे घर में इस्तेमाल करना चाहिए।

आप संतरे के छिलके को पीस कर एक ऐसा पाउडर बना सकती हैं, जिसे आप पूरे साल तक एक डिब्बे में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल हम आपको संतरे के छिलके का एक बेहतरीन नुस्खा बताने वाले हैं। 

बाथरूम में इस तरह आएगा काम

orange peel powder uses

बहुत कम लोग जानते हैं कि संतरे के छिलके का प्रयोग आप अपने बाथरूम की सफाई के लिए भी कर सकते हैं। संतरे के छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो सफेद बेसिन पर लगे दाग को साफ करने में मदद करेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाना है। अगर आप लंबे समय तक संतरे के छिलके को संभाल कर रखना चाहती हैं, तो आप इसे सुखाकर इसका पाउडर बनाएं। 

  • अब 2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। 
  • अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से बाथरूम के बेसिन पर लगाएं। 
  • थोड़ा सा रगड़ने के बाद आप इसे पानी से धो लें। 
  • आप देखेंगे कि बेसिन बिल्कुल नए जैसा चमकने लगा है। 
  • दरअसल, संतरे के छिलके में  विटामिन सी होता है , जो एक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट है। यह किसी भी चीज को चमकाने में मदद करता है। 
  • आप इस पाउडर को लंबे समय तक एक डिब्बे में बंद करके संभाल कर रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

 

संतरे के छिलके का पाउडर पानी में उबालने से क्या होगा?

orange peel powder use

अगर आप संतरे के छिलके का पाउडर पानी में मिलाती हैं, तो इससे आपके घर का कई काम हो सकता है। आप इस पानी का प्रयोग अपने घर के लकड़ी के फर्नीचर, शीशे की खिड़कियां और फर्श को नए जैसा चमका सकती हैं।

इसके अलावा आप किचन के सिंक को भी बिल्कुल नए जैसा चमका सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में एक ग्लास पानी लेना है। 
  • इसमें आप संतरे के सूखे हुए छिलके का पाउडर मिलाएं और उबलने दें। 
  • अब इसमें 1 से दो चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड डालें। (सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो ऐसे करें साफ)
  • लिक्विड के अलावा आप एक चम्चम सर्फ भी डाल सकते हैं। 
  • जब पानी जलकर थोड़ा कम हो जाए, तो आप इसे किचन की सिंक में धीरे-धीरे चारों तरफ डालें। 
  • अब इसे एक ब्रश की मदद से साफ करें। 
  • आप देखेंगे कि बिना मेहनत के सिंक में लगा दाग  साफ होने लगा है। साथ ही, सिंक के किनारों पर लगा जंग भी उतर गया है। 

इसे भी पढ़ें- सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल

स्टील के पुराने बोतल और ग्लास को बना देगा नए जैसा

orange peel powder

अक्सर स्टील की पुरानी बोतल, थाली या ग्लास पर जंग लगा हुआ नजर आता है। अगर आप रोज अपनी बोतल को साफ से नहीं धोते हैं, तो आपको ढक्कन के पास लोहे के जंग जासी काली परत नजर आएगी। इस तरह का दाग आसानी से साफ नहीं होता। अगर आप इस पर ब्रश मारेंगे, तो बोतल पर निशान बन जाता है। लेकिन संतरे के छिलके का पाउडर आपकी इस समस्या को दूर कर देगा। 

  • इसके लिए आप सबसे पहले सूखे संतरे के छिलके को मिक्सी में पीस लें। 
  • अब एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें दो से तीन चम्मच छिलके का पाउडर डालें। 
  • अब इसमें आप बोतल को डूबा कर छोड़ दें। 
  • 10 मिनट बाद आप देखेंगे कि पानी का रंग हल्का लाल हो गया है। 
  • दरअसल, स्टील पर लगा जंग पानी में निकल जाता है। 
  • अब आप इसे हल्के हाथ से ब्रश से साफ करें और धो लें। 
  • आप देखेंगे कि बोतल बिल्कुल नए जैसी चमकने लगी है। 

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।