पब्लिक कन्वेंस में सफर करने के दौरान महिलाओं को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में भीड़भाड़ के चलते कई बार महिलाओं को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिलती है। मगर इन सब परेशानियों के बीच महिलाओं को कई बार सफर में साथी पुरुष यात्रियों द्वारा की जाने वाली अशलील हरकतों को भी फेस करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही बीते दिनों दिल्ली यूनीवर्सिटी की छात्रा को भी करना पड़ा।
घाटना 7 फरवरी की है। देश की राजधानी दिल्ली में चलने वाली डीटीसी बसें लड़कियों के लिए कितनी असुरक्षित हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस में बैठी डीयू की एक छात्रा को बगल में बैठे एक पुरुष यात्री ने सबके सामने छेड़ा और ऐसी हरकत की जिसे बताने भी किसी को शर्म महसूस हो । हैरानी की बात तो यह है कि छात्रा ने अपने आसपास बैठे दूसरे यात्रियों को इस घटना के बारे में बताया भी मगर सबने उसकी बातों को हंस कर अनसुना कर दिया।
Read more:‘Hero’ शब्द सिर्फ लड़कों के लिए क्यों, इंडस्ट्री में Gender Equality को लेकर बोलीं तापसी पन्नू
छात्रा ने दिखाया हौसला
जाहिर है ऐसी सिचुएशन में कोई भी लड़की घबरा कर बस से उतर जाएगी मगर छात्रा ने बिना डरें अशलील हरकतें कर रहे आदमी का वीडियो बनाया और फिर उसे ट्विटर में पोस्ट कर दिया। इतना ही नहीं छात्रा ने वीडियो में महिला आयोग, दिल्ली पुलिस कमिशनर, सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने पोस्ट पर टैग किया। छात्रा के ऐसा करते ही महिला आयोग से उसे कॉल आया और उसकी शिकायत को वसंत विहार थाने में दर्ज भी किया गया। मगर आज घटना के चार दिन बीत चुके हैं और आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है।
कब हुआ हादसा
छात्रा डीयू के साउथ कैंपस के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है और रोज ही धौला कुंआ से घर जाने के लिए रूट नंबर 774 की बस पकड़ती थी। 7 फरवरी को भी उसने ऐसा ही किया। हमेशा कि तरह टिकट लेकर महिला सीट पर वह जाकर बैठ गई। उसके बैठते ही बगल वाली सीट पर लगभग 45 से 50 वर्ष की उम्र का एक आदमी बैठ गया । बस कुछ दूर ही चली होगी कि आदमी ने लड़की को देख कर अपने पैंट की जिप खोल दी और अशलील हरकतें करने लगा। पहले छात्रा घबरा गई और दूसरी तरफ देखने लगी मगर फिर उसने हौसला दिखाया और अपने मोबाइल से उस आदमी की एक छोटी सी क्लिप बनाई। इसके बाद छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया और लोगों को बताया कि बगल में बैठा आदमी मास्टरबेट कर रहा है मगर अंग्रेजी में कहे हुए शब्द शायद लोगों को समझ नहीं आए और लड़की बातों को सभी ने अनसुना कर दिया। अशलील हरकतें कर रहा आदमी भी हड़बड़ा कर अगले स्टॉप पर उतर गया। छात्रा पूरे रास्ते भर सदमें में रही। मगर घर जाकर उसने वीडियो अपलोड कर दिया। तब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
9 अगस्त 2017 – मुंबई में एक ओला कैब ड्राइवर ने कैब में अकेली बैठी महिला यात्री के आगे मास्टरबेट किया। इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में ड्राइवर के खिलाफ कंप्लेन की, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और ओला ने उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया।
31 अक्टूबर 2017- मुंबई के एयरपोर्ट रोड मेट्रो स्टेाशन पर एक आदमी मास्टरबेट करता पाया गया। इस घटना के बारे में एक महिला ने मेट्रो पुलिस को बताया। शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला ने पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर भी लिखा।
एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ भी हुए ऐसी ही एक घटना
हालही में आई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन जब नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में पहुंचीं तो वहां विद्या ने अपने कॉलेज के दिनों में हुई एक घटना जिक्र किया। विद्या ने बताया, मैं जब मुंबई के जेवियर्स कॉलेज में पढ़ती थी तो अपनी सहेलियों के साथ लोकल ट्रेन में सफर करती थी। हमेशा की तरह मैं सहेलियों के साथ लोकल ट्रेन के महिला कोच में सफर कर रही थी कि तब ही एक स्टेशन पर एक आदमी चढ़ा और हमारी सामने वाली सीट पर बैठ गया। हमने उससे कहा कि यह महिला कोच है, तो वह उठ कर दरवाजे के पास चला गया। अगला स्टेशन आया मगर वह आदमी नहीं उतरा और वापिस हमारी सामने वाली सीट पर बैठ गया। इस बार उसने अपनी पैंट की जिप खोली और मास्टरबेट करने लगा। हम सभी देख कर हैरान थे। मगर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे मारना शुरू कर दिया। मारते हुए मैंने उसे ट्रेन धक्का भी दिया। अच्छा हुआ कि गाड़ी स्टेशन पर पहुंच चुकी थी वरना उस दिन वो मर ही जाता।
बस में महिला सुरक्षा पर मेनका गांधी ने कहा -
" पॉलीटीशियन मेनका गांधी ने भी सोमवार को बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठाए। मेनका बसों में सीसीटीवी लगाने के पक्ष में नहीं हैं। उनका सवाल है कि क्या इससे रेप की घटनाएं रुक जाएंगी । उन्होंने ने यह भी कहा कि सीसीटीवी बस में एक निश्चित जगह पर ही लग सकते हैं जहां से हर घटना को कैद नहीं किया जा सकता। मेनका ने यह भी कहा कि जिस बस में कैमरा लगा होगा उस बस में बलात्कार कौन करेगा और भीड़ वाली बसों में तो केवल छेड़खानी ही होती है। भीड़ वाली बस में तो कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो भीड़ का फायदा उठा कर महिलाओं को छूने की कोशिश करते है या उन्हें अश्लीाल इशारे करते हैं। इन्हें कैमरे में कैद करना मुश्किल है। बस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस सोचने की जरूरत है। मेनका ने लोगों से अपने विचार देने की भी बात कही ।"
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों