अब उन सभी के लिए राहत भरी खबर ये है कि दिल्ली में मेट्रो की नई लाइन शुरू हो चुकी है। जी हां, 25 दिसंबर को magenta line की शुरुआत होने वाली है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी इस रूट का उद्घाटन करने वाले हैं। यह लाइन नोएडा को साउथ दिल्ली से जोड़ेगी। दिल्ली मेट्रो का यह रूट कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन तक होगा। इस लाइन के शुरू होने के बाद नोएडा और साउथ दिल्ली के बीच ट्रैवेलिंग टाइम कम होगा। नोएडा से दिल्ली आने वाले पैसेंजर्स मात्र 20 मिनट के अंदर ओखला मेट्रो स्टेशन पर होंगे। चूंकि यह मेट्रो रूट ड्राइवरलेस होगा। लेकिन इस मेट्रो के शुरू हो जाने के बाद कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस स्टेशन से सिटी बसें भी नहीं मिलेंगी। ऐसे में लोगों के पास ऑटो, टैक्सी या निजी वाहन का ही विकल्प बचेगा, जो कि थोड़ा महंगा साबित हो सकता है।
लंबी दूरी तय करने में होती थी हालत खराब
Image Courtesy: Wikimedia
मुझे भी सुबह नोएडा से ओखला पहुंचने के लिए दो बार मेट्रो चेंज करनी पड़ती है। अगर बस से आउं तो लंबी दूरी तय करने के बाद मुझे मेरी मंजिल दिखती है। ऐसे में मेरा समय भी बर्बाद होता है और पैसे भी लेकिन इस खबर के बाद मैंने थोड़ी राहत भरी सांस ली है। क्योंकि अब मुझे बस के धक्के या मेट्रो के चक्कर नहीं कांटने पड़ेंगे। Magenta line वाली मेट्रो शुरू होने के बाद मेरा समय भी बचेगा और पैसा भी।
मेरे साथ ही काम करने वाली निशा का कहना है कि उन्हें अब दिल्ली आने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। मात्र 20 मिनट की दूरी तय करके ये मेट्रो मुझे दिल्ली पहुंचा देगी।
Read More: मेट्रो के किराए में मिलेगा 20% का डिस्काउंट, बस समझनी होगी 1 सेकंड की अहमियत
हालांकि कल ट्रायल के वक्त मेट्रो का इंजन कालिंदी कुंज डिपो की दीवार तोड़ते हुए निकल गया। ये हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ, तब इसमें कोई पैसेंजर नहीं था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन धुलाई के लिए ले जाई जा रही थी। वैसे पिछले साल भी टायल के वक्त magenta line पर दो ट्रेन एक ट्रैक पर आ गई थीं। लेकिन अब DMRC की ओर से इस लाइन को हरी झंडी मिल चुकी है। नोएडा से साउथ दिल्ली के बीच मेट्रो की नईmagenta lineतैयार की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 93वें जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को नरेंद्र मोदी इसका inauguration करेंगे।
अब हो गई मंजिल आसान
दरअसल DMRC ने नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर के बीच 13 किलोमीटर लंबी नई लाइन तैयार की है। इसे magenta line लाइन नाम दिया गया है। मेजेंटा लाइन की लंबाई नोएडा से जनकपुरी वेस्ट तक करीब 38 किलोमीटर है। कालकाजी से आगे अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है। ऐसे में आप हौज खास स्टेशन पर मेट्रो बदलकरyellow लाइन से गुड़गांव तक आसानी से पहुंच सकते हैं। तो ऐसे में नोएडा से गुणगांव जाने वालों के लिए भी मंजिल थोड़ी आसान हो गई।
12.64 किलोमीटर के इस हिस्से में कुल नौ स्टेशन
Image Courtesy: Wikimedia
बॉटेनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालका मंदिर होंगे। अब तक किसी भी यात्री को बॉटेनिकल गार्डन गार्डन से कालकाजी आने के लिए पहले ट्रेन पकड़कर 10 स्टेशन पार करते हुए लगभग 29 मिनट की यात्रा के बाद मंडी हाउस पहुंचना पड़ता था, और फिर मेट्रो बदलकर लगभग 28 मिनट की यात्रा में 10 और स्टेशन पार करने पड़ते थे। इस पूरी यात्रा में 47 मिनट मेट्रो में गुजारने और 5 मिनट मेट्रो बदलने में लगाने की वजह से कुल 52 मिनट खर्च होते थे। और अब यह 52 मिनट का सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जाएगा, जिससे यात्री का कम से कम आधा घंटा बचेगा। इस लाइन पर हर स्टेशन पर ऑटोमेटिड प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर होंगे, जैसे लंदन ट्यूब की जुबली लाइन पर होते हैं। बताया गया है कि इस लाइन की ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध होगी, व्हीलचेयर एरिया के निकट यात्रियों के बैकरेस्ट भी होंगे, तथा यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मौजूद होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों