Diwali Shopping: दिवाली में घर को सजाने के लिए इन मार्केट से सस्ते दामों में खरीदें सामान

भारत में दिवाली का त्योहार के दिन रौनक देखने लायक होती है। इस त्योहार के लिए महीने भर पहले से ही घर की सफाई की जाती है। नया सामान खरीदा जाता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-14, 15:40 IST
shopping places for diwali home decoration items in hindi

दिवाली का त्योहार भारत में वह धूमधाम से मनाया जाता है। महीने भर पहले से ही घर की सफाई करनी शुरू कर दी जाती है। इस त्योहार के लिए घर को बेहद सुंदर तरीके सजाया जाता है। दीवाली के लिए घर में दीपक जलाए जाते हैं। लाइटिंग से पूरे घर को रोशन किया जाता है।

दिवाली पर घर में रंगोली बनाई जाती है। इसके लिए रंग और फूलों की जरूरत पड़ती है। क्या आप दिवाली पर घर को सजाने के लिए अभी से शॉपिंग करना शुरू कर रही हैं? ऐसे में आप दिल्ली की कुछ सस्ती और किफायती मार्केट ढूंढ रही है, जहां आपको कम बजट में बहुत सारा सामान मिल जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको रंगोली से लेकर झूमर तक मिल जाएगा।

छोटा बाजार, शाहदरा

where to buy home decor items in delhi

अगर आप दिवाली के लिए शॉपिंग करने का प्लान बना रही हैं, तो इस बार शाहदरा की सबसे फेमस मार्केट छोटा बाजार एक्सप्लोर करें। इस बाजार की खासियत यह है कि यहां आपको दीए से लेकर वाशिंग मशीन तक, सब कुछ मिलेगा।

दिवाली में घर को सजाया जाता है। ऐसे में लाइटिंग से लेकर फूलों तक की जरूरत पड़ती है। छोटा बाजार में आपको सस्ते दामों में सभी चीजें मिल जाएंगी। घर को सजाने के लिए बेडशीट भी चाहिए होती है। इस बाजार में आपको केवल 200 रूपये में बेहद सुंदर डिजाइन के बेडशीट मिलेंगे।

कैसे पहुंचें छोटा बाजार?

छोटा बाजार पहुंचने के लिए आपको शाहदरा वाली मेट्रो लेनी होगी। इसके लिए आपको पिंक लाइन से ट्रैवल करना होगा। मेट्रो से उतरकर ही वॉकिंग डिस्टेंस पर आपको मार्केट दिख जाएगी।

इस बात का ध्यान रखें कि यह बाजार रविवार के दिन बंद रहता है। इसलिए हफ्ते के अन्य दिनों में शॉपिंग करने का प्लान बनाएं।

इसे भी पढ़ें:Diwali Shopping: 5 रुपये के दीए और 20 की लाइट, दिवाली में इन जगहों से करें शॉपिंग

गोविंदपुरी मार्केट

diwali shopping places

दिल्ली की फेसम मार्केट में गोविंदपुरी का नाम शामिल है। यह मार्केट साउथ दिल्ली में स्थित है। इस मार्केट में आपको किफायती दामों में घर से लेकर कपड़े तक का सारा सामान मिल जाएगा।

गोविंदपुरी मार्केट जाने के लिए आपको मजेंटा या वॉलेट लाइन से सफर करना होगा। आपको नेहरू प्लेस या कालकाजी स्टेशन पर एग्जिट लेना होगा। यहां से रिक्शा या बस लेकर आप इस बाजार तक पहुंच सकती हैं। (जानें जीटीबी नगर मार्केट की खासियत)

इसे भी पढ़ें:दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदनी हैं तो एशिया के सबसे सस्ते मार्केट में पहुंचें

करावल नगर मार्केट

home decor item shopping

अगर आपने दिल्ली की लोकल मार्केट एक्सप्लोर नहीं कि तो यकीन मानिए आप बहुत मिस कर रही हैं। दिल्ली की लोकल मार्केट में बेहद अच्छा सामान मिलता है। क्या आपने कभी करावल नगर मार्केट के बारे में सुना है? यह बाजार दिल्ली बालों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।

दिवाली की शॉपिंग के लिए भी आप इस मार्केट को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। करावल नगर मार्केट में दीए, लाइट, झालर, रंगोली और वॉल हैंगिग जैसे सुंदर-सुंदर डेकोरेशन के सामान मिल जाएंगे। यहां भगवान की मूर्ति से लेकर घर को सजाने वाले शो पीज भी में मिलते हैं।

कैसे पहुंचें करावल नगर बाजार?

इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। मेट्रो स्टेशन से आपको करावल नगर के लिए रिक्शा और बस मिल जाएगी।

आनंद विहार मार्केट

यह कहना गलत नहीं होगा की दिवाली के मौके पर ज्यादातर घरों में नया सामान खरीदा जाता है, क्योंकि इस दिन को शुभ माना जाता है। दिवाली के मौके पर घर को दुल्हन जैसा सजाया जाता है। चारों तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आती है।

घर को सजाने के लिए होम डेकोर का सामान चाहिए होता है, जिसके लिए मार्केट जाना जरूरी है। दिवाली पर होम डेकोर का सामान खरीदने के लिए आप आनंद विहार मार्केट जा सकती हैं। यह मार्केट काफी सस्ती है। इस मार्केट में आपको सुंदर-सुंदर पेंटिंग से लेकर फर्नीचर तक मिल जाएगा।

कैसे पहुंचें आनंद विहार मार्केट?

आनंद विहार मार्केट जाने के लिए पिंक लाइन मेट्रो से ट्रैवल करें। बाजार जाने के लिए मेट्रो स्टेशन से उतकर आपको रिक्शा लेना होगा।

इन मार्केट से भी कर सकती हैं शॉपिंग

दीवाली के सस्ता डेकोरेशन सामान खरीदने के लिए सदर बाजार जाएं। इस मार्केट के अलावा, लक्ष्मी नगर, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस जैसी मार्केट्स भी बेहद फेमस हैं।

दीवाली की शॉपिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास बैग हो। पॉलीथिन में ज्यादा सामान नहीं आता है। इसलिए अपने साथ बड़े बैग कैरी करें। अगर आपको मोलभाव करना आता है, तो दिल्ली की ये मार्केट आपको जरूर पसंद आएंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP