दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदनी हैं तो एशिया के सबसे सस्ते मार्केट में पहुंचें

अगर आप भी दिवाली लाइट्स खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के इस सस्ते मार्केट्स को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

 

bhagirath palace light market in delhi

हर तरफ शॉपिंग करने वालों की भीड़, चारों तरफ से लजीज व्यंजन की खुशबू, इधर से उधर भागते लोग और लाइट्स से जगमगाती गलियां और एक प्राचीन और फेमस बाजार, जिसे हर कोई पुरानी दिल्ली या फिर चांदनी चौक मार्केट नाम से जानता है।

चांदनी चौक में ऐसी कई गलियां हैं जो किसी न किसी वजह से फेमस हैं। जैसे-पराठे वाली गली। चांदनी चौक में एक ऐसी भी गली है जहां आप 200 रुपये में झोला भाकर दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं। आइए इस मार्केट के बारे में जानते हैं।

भागीरथ पैलेस मार्केट (Bhagirath Palace Market)

diwali shopping places in delhi

जिस मार्केट में बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उस मार्केट का नाम 'भागीरथ पैलेस मार्केट'। यह फेमस मार्केट चांदनी चौक की गलियों में मौजूद है। इस फेमस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यह एशिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक है और डेकोरेटिव लाइट्स भी बहुत कम दाम पर मिल जाएंगी। कहा जाता है कि अन्य दुकान में जो लाइट 500 रुपये में मिलती है वो यहां 100-150 रुपये में मिल जाती है।

एलईडी लाइट्स जरूर खरीदें

best place to buy diwali lights in delhi

दिवाली में घर को सजाने के लिए सबसे अधिक किसी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है तो वो है एलईडी लाइट। जो एलईडी लाइट अन्य दुकान में 300 रुपये में मिलेगी वो भागीरथ मार्केट में 100 रुपये से भी कम में मिल जाएगी। यहां 80-100 फीट की एलइडी लाइट लगभग 150-200 रुपये के अंदर मिल जाती है। ऐसे में अगर आप पूरे घर को सजाना चाहते हैं तो हजार रुपये में झोला भरकर एलइडी लाइट खरीद सकते हैं।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट्स)

इसे भी पढ़ें:ये हैं सूरत के फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स, त्योहारों में जमकर करें शॉपिंग

वॉल हैंगिंग लाइट्स खरीदें

best market in delhi for diwali shopping

दिवाली में घर को सजाने के लिए वॉल हैंगिंग लाइट्स को बहुत इस्तेमाल होता है। घर के अंदर लगाना है या फिर घर के बाहर सजाना है तो वॉल हैंगिंग लाइट्स खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। अमूमन अन्य मार्केट में वॉल हैंगिंग लाइट्स काफी कॉस्टली मिलती हैं लेकिन, भागीरथ पैलेस मार्केट में आप 100 रुपये से लेकर 300 रुपये के अंदर एक से एक बेहतरीन वॉल हैंगिंग लाइट खरीद सकते हैं।(भारत के पुराने और प्रसिद्ध मार्केट)

इलेक्ट्रिक दीये की खरीदारी करें

दिवाली का महत्व दीये के बिना अधूरा लगता है। ऐसे में अगर आप सरसों के तेल से दीये नहीं जलाना चाहते और उसकी जगह इलेक्ट्रिक दीये जलाना चाहते हैं फिर आपको भगीरथ पैलेस मार्केट ज़रूर पहुंचना चाहिए। 80-100 फीट की इलेक्ट्रिक दीये आप 200 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। सिर्फ एक रंग का नहीं बल्कि सतरंगी इलेक्ट्रिक दीये भी बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:रविवार को ही खुलते हैं दिल्ली के ये सस्ते मार्केट, जमकर करें शॉपिंग

इन लाइट्स की भी खरीदारी करें

bhagirath palace light market

एलइडी लाइट्स, वॉल हैंगिंग और इलेक्ट्रिक दीये के अलावा इस मार्केट में आपको हजारों ऑप्शन मिल जाएंगे। इस मार्केट से आप लैंप्स, गार्डन लाइट, विंटेज लैप्स, सतरंगी लड़ी आदि लाइट्स की शॉपिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि चाइनीज से लेकर जापानी लाइट्स की भी खरीदारी बहुत कम दाम पर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@wp.com,cloudinary)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP