herzindagi
diwali decoration items markets in delhi

Diwali Decoration Market in Delhi: दिल्ली में इन मार्केट से खरीद सकती हैं सस्ते दिवाली डेकोरेशन आइटम्स, 1000 के अंदर सजा लेंगी अपना पूरा घर

Cheapest Diwali Items Market: दिवाली की लाइट्स, सजावटी तोरण, कैंडल, दिए से लेकर गिफ्ट रैपिंग आइटम्स तक इस समय सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। पहले जहां 200-300 रुपये में घर की पूरी बालकनी या ड्राइंग रूम सज जाता था, वहीं अब एक कमरा सजाने के लिए 2000 रुपये कहां खर्च जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 13:19 IST

Diwali Decoration Wholesale Market: दिवाली पर सजावट का सामान इस समय इतना ज्यादा महंगा मिल रहा है कि आप पूरा घर सजाने का सोचेंगी तो 5000 से 1000 रुपये तक खर्च हो जाएंगे। छोटी-मोटी मार्केट में दरवाजों पर लगाने वाले तोरण और लटकन भी 200 रुपये में एक मिल रहे हैं। जो चीज 50 से 60 रुपये में मिल जानी चाहिए, इस समय त्योहार की वजह से 200 के ऊपर बिक रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों का घर बड़ा है, उनके लिए बजट में घर सजाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए लोग दिवाली पर होम डेकोरेशन आइट्मस खरीदने के लिए अच्छी मार्केट सर्च कर रहे हैं। दिल्ली में होम डेकोरेशन दिवाली आइट्सम की कई मार्केट हैं, जहां सस्ते में आपको कई चीजें मिल जाएंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको डेकोरेशन की मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिवाली की शॉपिंग के लिए सदर बाजार मार्केट (Decoration Item Market)

दिवाली पर घर सजाने के लिए लंबी फेयरी लाइट्स की जरूरत होती हैं। सदर बाजार में आपको झिलमिलाती लाइट्स, रंग-बिरंगी झालर, सजावटी दिए और तोरण कम बजट में आसानी से खरीद लेंगी। सबसे खास बात यह है कि अगर आप थोड़ा-सा भी मोलभाव करना जानती हैं, तो सस्ती चीजों को और भी सस्ता करके खरीद लाएंगी। मिट्टी के दिए भी आपको यहां सस्ते में मिल जाएंगे। रंगोली कलर पाउडर भी आपको 50 रुपये में पूरा सेट मिल जाएगा। तोरण और बैंडनवार जो घर के दरवाजों पर लगाए जाते हैं, वह 100 रुपये में आपको 4 से 5 पीस मिल जाएंगे। मोमबत्तियां और अरोमा कैंडल्स की खुशबूदार वैरायटी भी 50 से 100 रुपये में मिल रही है। आप 1000 रुपये में आराम से कई चीजें खरीद लाएंगी।

इसे भी पढे़ं- Diwali Decoration Ideas: 15 मिनट में ऐसे करें दिवाली डेकोरेशन, बस लिस्ट में शामिल करें ये खास चीजें

Decoration Item Market

सरोजनी नगर मार्केट

सरोजनी मार्केट केवल कपड़ों के लिए फेमस नहीं है। इस समय दिवाली पर घर सजाने के लिए सस्ती चीजें मिल रही हैं। जहां मार्केट के अंदर आपको कपड़े देखने को मिलेंगे, वहीं मार्केट के बाहर सड़क के किनारे आपको दिवाली की सजावट के सामान देखने को मिल जाएंगे। यहां से आप मिट्टी, शीशे, सिरेमिक या प्लेटेड दिए 10-10 रुपये में खरीद सकती हैं। कैंडल्स का पूरा पैकेट आपको 30 रुपये से 50 रुपये में मिल जाएंगे। आपको थोड़ा मोल-भाव करना होगा। LED लाइट्स, फेयरी लाइट्स और दीवार लाइट्स भी आपको लगबग 100 रुपये में सेट मिल जाएंगे। दरवाजों पर लगाने के लिए नकली तोरण और नकली फूल आप 200 रुपये में 10 से 12 खरीद लेंगी। 1000 रुपये में आप आराम से दिवाली पर घर की सजावट के सामान खरीद लेंगी।

इसे भी पढ़ें- Diwali Gift Market In Delhi: ऑफिस से लेकर मेहमानों तक, सभी को देना चाहती हैं दीवाली गिफ्ट्स, तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

Diwali festival shopping Delhi

चांदनी चौक मार्केट

दिवाली की सस्ती शॉपिंग मार्केट की लिस्ट में दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट भी शामिल है। यहां सजावट का सामान आप 500 से 1000 रुपये में ढेर सारा खरीद लेंगी। हालांकि, ध्यान रखें कि इस समय मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ है। आप इस मार्केट से सजावटी दिए और मोमबत्तियां खरीदती हैं, तो मात्र 200 रुपये में आप ढेर सारे दिए खरीद आएंगी। इससे आप अपना पूरा घर सजा सकती हैं। फेयरी लाइट्स और स्ट्रिंग लाइट्स अगर आपको घर को बाहर से सजाने के लिए लंबे चाहिए, तो आप 300 से 400 रुपये में यहां से खरीद लेंगी। वॉल हैंगिंग्स, रंगोली स्टिकर्स, ग्लास बॉल्स भी यहां 50-50 रुपये में मिल रहे हैं। अभी दिवाली आने में दिन है, आपके पास मौका है, आप इन मार्केट में जाने का प्लान कर सकती हैं।

Diwali home decor Delhi

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।