herzindagi
image

लैंप, झूमर और लाइटिंग की करना चाहती हैं खरीदारी, नोएडा की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

दिवाली के मौके पर ऑफिस से लेकर घर को सजाने के लिए लाइट्स और झालर का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में अगर आप इसकी खरीदारनी करने के लिए सस्ती मार्केट खोज रहे हैं, तो नोएडा की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। नीचे देखें-
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 12:22 IST

Noida Decorative Lights Market: घर या ऑफिस की सजाने के लिए लोग लाइट्स और अलग-अलग डिजाइन की झालर का इस्तेमाल करते हैं। ये लाइट्स घर को एक अलग लुक देते हैं फिर चाहे इसके अलावा कुछ और एक्स्ट्रा लगाया जाए या नहीं। शानदार लैंप, झूमर या डिजाइन लाइटिंग न केवल घर के बाहर बल्कि इंटीरियर को पूरी तरह से बदल सकती है। खासतौर से दीवाली के मौके पर हर घर और ऑफिस में लाइट्स की सजावट की जाती हैं। अब ऐसे में लोग पहले से इसके लिए लोग बाजार से अलग-अलग तरह की लाइट्स लेकर आते हैं। अगर आप भी अपने घर की सजावट के लिए लाइट खरीदने का सोच रही हैं और आप नोएडा के आस-पास रहती हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां आज हम आपको नोएडा के उन खास बाजारों के बारे में, जहां लैंप, झूमर और डिजाइन लाइटिंग की खरीदारी सस्ते में खरीद सकती हैं।

अट्टा मार्केट (Atta Market, Sector 18)

light market

अट्टा मार्केट नोएडा की सबसे प्रसिद्ध बाजार है, जिसे अक्सर मिनी चांदनी चौक या सरोजनी कहा जाता है। यहां से आप फेयरी लाइट्स, एलईडी स्ट्रिप्स, रंगीन लैंप और अन्य छोटी सजावटी लाइटिंग से भर जाता है। आपको यहां कुछ बेसिक डिजाइन वाले लैंप और सजावट की लाइट बहुत किफायती दरों पर मिल सकती हैं। अच्छी कीमतों के लिए यहां मोल भाव करना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें- Diwali Gift Market In Delhi: ऑफिस से लेकर मेहमानों तक, सभी को देना चाहती हैं दीवाली गिफ्ट्स, तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

हरौला मार्केट (Harola Market, Sector 10)

सेक्टर 10 में स्थित यह एक पुराना और काफी रंगीन स्थानीय बाजार है। यह एक स्थानीय बाजार है जहां रोजमर्रा के सामान से लेकर त्योहारों की सजावट तक सब कुछ मिलता है, जिसकी वजह से कीमतें काफी कम होती हैं।

यहां से आप दिवाली और अन्य त्योहार के लिए सस्ती फेयरी लाइट्स, दीये, और अन्य बजट-फ्रेंडली लाइटिंग विकल्प आसानी से मिल जाते हैं। यहाँ की दुकानें घरेलू बिजली के सामान और बेसिक लाइटिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

इंदिरा मार्केट (Indira Market, Sector 27)

Indira Market electric diyas

दिवाली की लाइट खरीदारी के लिए सेक्टर 27 की इंदिरा मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां से आप आसानी से सस्ती बिजली की लाइटों, एलईडी कर्टन लाइट्स, लालटेन स्ट्रिंग्स और इलेक्ट्रिक दीयों को खरीद सकती हैं। त्योहारों के मौसम में यहां किफायती सजावट की रेंज उपलब्ध होती है।

इसे भी पढ़ें- दिवाली के लिए करनी है डेकोरेशन आइटम्स की खरीदारी, तो इस वीकेंड दिल्ली की इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर; 100 रुपये में आएगा झोला भर सामान

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।