Diwali Shopping: 5 रुपये के दीए और 20 की लाइट, दिवाली में इन जगहों से करें शॉपिंग

आज से 2 महीने बाद दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में कुछ ही समय में दिल्ली के बाजारों में बड़ी रौनकें लगने लगेंगी। अगर आप घर की लाइटिंग और दीयों की शॉपिंग के लिए जाएंगे तो इन बाजारों को एक्सप्लोर करें। 

 
cheapest shopping markets in diwali

दिल्ली की शॉपिंग ऐसी है, जिसके लिए कभी कोई मना नहीं करता। यह हर खरीदार के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। दुनिया भर से लोग आकर दिल्ली के बाजारों में शॉपिंग करते हैं। अच्छे बड़े मॉल्स हों या फिर लोगों की भीड़ से भरे हुए बाजार, कोई भी उन्हें एक्सप्लोर करने के लिए मना नहीं करता। इतना ही नहीं, सबसे खास बात यह है कि दिल्ली के हर बाजार में हर आयु वर्ग के लिए कुछ नया और मजेदार रहता है। इन बाजारों में दिवाली के दौरान सबसे ज्यादा रौनक नजर आती है। धनतेरस और दिवाली ऐसे त्यौहार हैं, जिसकी शॉपिंग भी महीने भर पहले ही होने लग जाती है।

घरों को सजाने की तमाम चीजें तो आप भी खरीदेंगे ही, इसलिए आज ऐसे बाजारों के बारे में जान लें जहां बेहद कम दाम में आपको डेकोरेशन का सामान मिल जाएगा। लाइटिंग से लेकर दीए तक, सबके लिए दिल्ली की ये मार्केट्स बहुत पसंद की जाती हैं। इसके अलावा, इन बाजारों में आपको लक्ष्मी और गणेश की कुछ सुंदर नक्काशीदार मूर्तियों भी मिल जाएंगी, जिन्हें खरीदना बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है।

भागीरथ प्लेस, चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली

bhagirath place chandni chowk

चांदनी चौक को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह जगह पहले से ही दिल्ली के सबसे रंगीन और बड़े बाजारों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है। इस बड़े मार्केट में कई अन्य छोटे बाजार भी हैं, जहां आप कपड़े, ज्वेलरी और रोजमर्रा की कई चीजें खरीद सकते हैं। इस मार्केट में एक अन्य बाजार है, जो लाइट और लैंप्स के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। पूरे साल भर भी इस जगह में काफी भीड़ होती है। वहीं, दिवाली के मौके पर यहां का फुटफॉल बहुत ज्यादा रहता है। यह जगह भागीरथ प्लेस के नाम से जानी जाती है। मोमबत्ती से लेकर, दीए और सुंदर लाइट्स भी आप यहां से खरीद सकते हैं। बस ध्यान रखें कि यह बाजार संडे को बंद रहता है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदनी हैं तो एशिया के सबसे सस्ते मार्केट में पहुंचें

पहाड़गंज बाजार, दिल्ली

सोचिए अगर स्वादिष्ट खाने के साथ ही घर की डेकोरेशन की शॉपिंग भी हो जाए, तो कितना मजा आएगा। आपने सरोजिनी और लाजपत जैसे बड़े बाजारों के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत से लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक छिपे इस शॉपिंग पैराडाइज के बारे में नहीं जानते हैं। पहाड़गंज बाजार अपने में लेदर और सिल्वर ऑर्नामेंट्स अच्छे मिलते हैं। हालांकि, इसके अलावा दिवाली पर भी इस जगह में काफी ज्यादा भीड़भाड़ देखी जा सकती है। यहां कुछ जगहों पर खूबसूरत लैंप, मिट्टी के बर्तन, सुंदर डिजाइन वाले दीये और सुगंधित मोमबत्तियां के स्टॉल्स भी मिलेंगे। अगर आप इस बार किसी नई जगह को एक्सप्लोर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस बाजार का रुख करें। सबसे अच्छी बात है कि यह हर दिन खुला रहता है।

लक्ष्मी बाई मार्केट, आईएनए, नई दिल्ली

lamps and lights market in laxmin bai market delhi

आईएनए में दिल्ली हाट के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको लक्ष्मी बाई मार्केट के बारे में पता है? यह मार्केट सरोजिनी मार्केट से पहले आईएनए के पास पड़ता है। दिवाली जैसे बड़े त्यौहार में यह बाजार खरीदारी के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस दौरान यहां काफी रंगीन और अनोखा माहौल हो जाता है।

आपको दिवाली त्यौहार से पहले सजावट के अन्य सामानों के साथ-साथ रंगीन लैंप, सुंदर दीयों और मोमबत्तियों की एक एक अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। चूंकि इसके पास ही दिल्ली हाट भी है, तो आप वहां जाकर भी शॉपिंग कर सकते हैं और इस बाजार में ड्राई फ्रूट्स की कई दुकानों से भी खरीदारी की जा सकती है। भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां भी यहां आपको आसानी से मिल जाएंगी। यह बाजार भी हर दिन खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर घर की सजावट में इन सामानों की खरीदारी करें, ये हैं आसान तरीके

किनारी बाजार, पुरानी दिल्ली

घर के लिए आर्ट और क्राफ्ट की चीजें लेनी हो, तो आप इस बाजार के चक्कर लगा सकते हैं। सुंदर और सस्ते दीयों के साथ घर की सजावट के लिए लैम्प्स भी आ जाएंगे। हालांकि, यह बाजार कपड़ों से जुड़ी एक्सेसरीज के लिए फेमस है, लेकिन दिवाली के समय में कपड़ों के साथ अन्य चीजें भी यहां मिलती है। होम डेकोर के बढ़िया आइटम्स के लिए एक बार इस मार्केट का एक्सप्लोर जरूर करें। साथ ही ध्यान रखें कि यह मार्केट भी चांदनी चौक का हिस्सा है, इसलिए रविवार को बंद रहता है।

अब अपने घर की सजावट को जो भी सामान आपको लेना है, उसके लिए इन मार्केट्स में जरूर जाएं। दिवाली से पहले सारी तैयारी करके रख लें, ताकि आखिरी वक्त में आपको दिक्कत न आए।

हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको अपनी तैयारी करने में आसानी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP