herzindagi
Peter Singh-Nino Kaur Ecofriendly Home

दिल्ली में जहरीली हवाओं के बीच एक घर ऐसा भी जिसका AQI लेवल सिर्फ 10-15, जानिए पीटर सिंह और नीनो कौर के इस होम का राज

Delhi Air Pollution: जहरीली हवाओं में एक ओर जहां सांल लेना मुश्किल हो गया है, तो वहीं दिल्ली का एक घर ऐसा भी है, जहां की हवा बिल्कुल साफ और स्वच्छ है। इस जगह की एक्यूआई लेवल सिर्फ 10-15 है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ दिल्ली के सैनिक फार्म में मौजूद एक घर की, जिसके अंदर प्रदूषण का कोई असर नहीं होता है। आइए इस इको फ्रेंडली घर के राज के बारे में यहां हम आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-30, 19:36 IST

Peter Singh-Nino Kaur Ecofriendly Home: दिल्ली में करीब पिछले दो महीनों से हवाएं इतनी जहरीली हैं कि इसमें सांस लेने में भी दम घुटता है। आजकल तो ऐसा है कि दिन की शुरुआत सर्दियों के कोहरे से नहीं बल्कि एयर पॉल्यूशन के धुंध के साथ होती है। प्रदूषण की वजह से राजधानी में छाई धुंध के कारण कितने लोगों की हेल्थ खराब हो रही है। इस समय दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 के पार कर चुका है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। रिसर्च के अनुसार, जो व्यक्ति स्मोक नहीं करता है, वह भी इस दौरान लगभग 40 सिगरेट के बराबर धुआं कंज्यूम कर रहा है। इस तरह पॉल्यूशन की मार के बीच दिल्ली में एक जगह ऐसी भी मिली है, जहां पर प्रदूषण न के बराबर है। दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली के सैनिक फार्म में मौजूद पीटर सिंह और नीनो कौर के घर की, जहां का एक्यूआई लेवल सिर्फ 10-15 है। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है, तो आइए उनके घर के राज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चे को प्रदूषण से बचाने के लिए घर से बाहर भेजते वक्त ऐसे करें तैयार, नहीं होगी परेशानी

इस जगह पर है एक्यूआई लेवल कम वाला एक खास घर

peter singh home

दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म में एक दंपत्ति का ऐसा घर है, जहां AQI मात्र 10-15 ही है। आपको बता दें कि इस घर में कोई भी एयर प्यूरीफायर नहीं लगा है। फिर भी इस घर की हवा एकदम स्वच्छा और साफ है। घर के अंदर बिल्कुल भी पॉल्यूशन नहीं है। दरअसल, इस घर को पुराने जमाने में ही बनाया गया था। इसके अलावा भी पीटर और नीनो के इस घर का राज गहरा है, आइए इसी बारे में आज हम आपको बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- खराब एक्यूआई टीबी के मरीजों के लिए कितना गंभीर हो सकता है?

पीटर और नीनो के घर में आखिर AQI लेवल 15 से कम क्यों है?

पीटर और नीनो के घर की सबसे खास ये है कि इस घर में कई हजार पौधे लगाए हुए हैं, जो एयर को शुद्ध और प्रदूषित हने से बचाती हैं। यही वजह है कि इस घऱ को पेड़ पौधे वाला मिनिएचर जंगल भी कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर में 15 हजार के पेड़ पौधे हैं। यही कारण है कि इस घर की हवा एकदम साफ और शुद्ध रहती है। ये घर अंग्रेजों के जमाने से पहले का है। इस घर में पेंट और प्लास्टर का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। पेंट की जगह घर में चूने का इस्तेमाल किया गया है और छत पर लेंटर की जगह पत्थर लगाए गए हैं,जो कि घर के अंदर जाने वाली हवा पहले मिट्टी के बुरादे और पानी से फिल्टर हो जाती है। ऐसे में, प्रदूषण अंदर प्रवेश नहीं कर पाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-बढ़ते प्रदूषण के बीच खुद को सेहतमंद रखने के लिए फॉलो करें ये आयुर्वेदिक टिप्स


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Peter Singh


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।