herzindagi
Diwali shopping in delhi

Sadar bazar Gali Number 11 Market:लक्ष्‍मी-गणेश की मूर्ति से लेकर पोशाक, श्रृंगार के सामान तक, अन्‍य पूजा सामग्री दिल्‍ली के इस बाजार में मिलती हैं सस्‍ती, दिवाली से पहले खरीद लें

दिल्ली के सदर बाजार की गली नंबर 11 में दिवाली पूजा सामग्री जैसे लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां, पोशाक, श्रृंगार और सजावट का सामान थोक रेट में खरीदें। जानिए कैसे पहुंचे और क्या-क्या मिलता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 20:06 IST

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका हम पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का ही नहीं, बल्कि आस्था और पूजा का भी पर्व है। ऐसे में घर की सजावट से लेकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, पूजा की थाली, भगवान की पोशाक, भगवान के श्रृंगार का सामान, दीपक और कई तरह की पूजा सामग्री की जरूरत होती है। लेकिन ये सब खरीदना अक्सर महंगा पड़ जाता है।

अगर आप भी दिवाली के लिए सस्ती और अच्छी पूजा सामग्री की तलाश में हैं, तो दिल्ली का सदर बाजार आपके लिए बेस्‍ट है । खासकर इसकी गली नंबर 11। यहां आपको पूजा-पाठ का सारा सामान थोक के दामों पर मिल जाएगा। इस बाजार में आप एक बार जाएंगी तो साल भर के त्‍योहार का सामान लेकर आएंगी।

तो चलिए आज हम आपको इस मार्केट की खास बात बताते हैं और यहां की सैर कराते हैं।

कहां है यह मार्केट?

गली नंबर 11, पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के भीतर स्थित है। सदर बाजार खुद देश की सबसे बड़ी थोक मार्केट में से एक है और इसके अंदर कई गलियां अलग-अलग चीजो के लिए मशहूर हैं। गली नंबर 11 खास तौर पर पूजा सामग्री की मार्केट है, जो खिलौने वाली गली के पास स्थित है। यह मेन रोड से थोड़ी अंदर है, लेकिन एक बार आप पहुंच जाएं तो आपको हर वह चीज मिल जाएगी जो दिवाली की पूजा के लिए चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Decoration Market in Delhi: दिल्ली में इन मार्केट से खरीद सकती हैं सस्ते दिवाली डेकोरेशन आइटम्स, 1000 के अंदर सजा लेंगी अपना पूरा घर

कैसे पहुंचे सदर की गली नंबर 11 की मार्केट?

  • मेट्रो से आने वाले लोग नई दिल्ली या चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से उतर सकते हैं।
  • वहां से आप पैदल चलकर या रिक्शा लेकर सदर बाजार के चौक तक पहुंचें।
  • चौक से गली नंबर 11 के लिए पैदल चलना सबसे सही रहेगा, क्योंकि अंदर की गलियों में काफी भीड़ होती है और वाहन ले जाना मुमकिन नहीं होता।

क्‍या मिलता है सदर की गली नंबर 11 की मार्केट?

इस मार्केट में आपको भगवान की मूर्तियां,उनके श्रंगार का सामान, पूजा सामग्री के साथ-साथ आपको यहां पर मंदिर की सजावट का सामान भी मिल जाएगा। आप यहां से भगवान जी के बर्तन, पाटा, मंदिर में बिछाने वाले कपड़े आदि सभी कुछ खरीद सकती हैं। यहां आपको भगवान जी की पोशाके भी मिल जाएंगी। दिवाली के अवसर पर अगर आप इस मार्केट में जा रही है, तो आपको साधारण से लेकर डिजाइनर शुभ-लाभ, बंधनवार, मालाएं और भगवान जी की फोटो आदि सभी कुछ किफायती रेट्स में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Gift Market In Delhi: ऑफिस से लेकर मेहमानों तक, सभी को देना चाहती हैं दीवाली गिफ्ट्स, तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

क्‍या इस मार्केट की खासियत

इस मार्केट में आपको इतना ज्‍यादा सस्‍ता सामान मिल जाएगा कि आप एक बार जाएंगी और पूरे सालभर के त्‍योहारों का सामन खरीद लाएंगी। यहां पर आप चाहें तो थोड़ी बहुत बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। हालांक‍ि, जो सामान आपको आम बाजार में 100 रुपये का मिलेगा,वहीं सामान आपको इस बाजार में 30 से 40 रुपये के बीच में मिल जाएगा।

तो अगर आपने अभी तक दिवाली पूजन का सामान नहीं खरीदा है,तो एक बार आपको सदर की इस मार्केट के अंदर जरूर आना चाहिए। यहां आप सस्‍ता और अच्‍छा सामान खरीद सकती हैं। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।