herzindagi
Agra shopping markets

Agra Winter Shopping Markets: आगरा के इन 2 मार्केट में मिलेंगे मात्र 100 रुपये में पार्टी वियर वुलन टॉप, जरूर करें एक्सप्लोर

Agra best market for woolen party wear tops: अगर आप भी विंटर पार्टी में कैरी करने के लिए स्टाइलिश वुलन टॉप खोज रही हैं, तो आज हम आपको आगरा की दो ऐसी मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत टॉप मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 23:03 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में बाजारों में वुलन कपड़ों की भी भरमार देखने को मिल रही है। अब पार्टियां तो हर मौसम में होती हैं फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी। ऐसे में अगर आप किसी विंटर पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपको फैशन आइडिया देने जा रहे है। दरअसल, सर्दियों में ऑउटफिट का सलेक्शन भी एक बड़ा मुश्किल टास्क होता है। ऐसे में जींस टॉप एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपको विंटर सीजन में बहुत सारी पार्टीज में शामिल होना है तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। आज हम आपको इस लेख में आगरा के दो फेमस मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां से आप बेहद सस्ते दाम में स्मार्ट और न्यू डिजाइंस के वूलन टॉप खरीद सकती हैं।

सुभाष बाजार, आगरा

आगरा का सुभाष बाजार काफी पुराना है। यहां हर सोमवार को वीकली मार्केट लगता है। इस मार्केट में आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा। साथ ही, यहां आपको न्यू डिजाइंस के वूलन टॉप भी मिल जाएंगे। जिनकी कीमत मात्र 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। जिसको आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं। यह मार्केट काफी भीड़भाड़ वाला है। ऐसे में आप इस जगह अपने साधन से न जाकर ई-रिक्शा, ऑटो आदि से जा सकती हैं। इस मार्केट के आसपास खाने-पीने की भी अच्छी दुकानें हैं।

ये भी पढ़ें: Bridal Jewellery Shopping: आगरा में सस्ती और ट्रेंडी ब्राइडल ज्वेलरी के लिए इन बाजारों को करें एक्सप्लोर

subhash bazar agra

राजामंडी बाजार, आगरा

लड़कियों का सबसे फेमस राजामंडी बाजार शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट है। इस मार्केट के आसपास कॉलेज भी हैं। ऐसे में यहां हर दिन कॉलेज गर्ल्स की भीड़ लगी रहती है। इस मार्केट में आपको लड़कियों की जरूरत का हर सामान मिल जाएगा। यहां एक से बढ़कर एक ट्रेंडी इयररिंग्स, ऑउटफिट, फुटवियर से लेकर मेकअप तक का सामान काफी किफायती दाम में मिलेगा। आगरा के राजामंडी बाजार में दुकानों के अलावा स्ट्रीट मार्केट भी लगती है। यहां से आप पार्टी वियर टॉप मात्र 100 से 300 रुपये की कीमत में ले सकती हैं। इस बाजार में भी आप अपने व्हीकल से नहीं जाएंगी तो बेहतर रहेगा। 

ये भी पढ़ें: Agra Lehenga Market: आगरा की इन 2 मार्केट्स से वेडिंग के लिए खरीदें डिजाइनर लहंगे, कीमत सिर्फ 2000 से शुरू

rajamandi bazar

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik/meta ai/jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।