herzindagi
image

नोएडा के इस सस्ते बाजार में मिलेंगे एक से एक ठंड के कपड़े, जानें लोकेशन

अगर आप भी ठंड में पहनने के लिए विंटर वियर खरीदने का सोच रही हैं तो अब आप नोएडा का एक फेमस मार्केट एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस बाजार में आपको कम कीमत में एक से एक विंटर कलेक्शन मिल सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 14:48 IST

जैसे ही मौसम में हल्की ठंडक आने लगती है, महिलाओं का मन नए वूलन कपड़ों की शॉपिंग करने का करता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया विंटर वियर देख रही हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको नोएडा के एक ऐसे सस्ते बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में ट्रेंडी सर्दियों के कपड़े खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं इस खास बाजार के बारे में।

नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट

सर्दी का मौसम आते ही खासकर वर्किंग वीमेन वुलेन आउटफिट की शॉपिंग के लिए निकल जाती हैं, ऐसे में अगर आप भी नोएडा की रहने वाली हैं या नोएडा के आस पास कहीं रहती हैं, तो अब आप नोएडा का फेमस ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market) एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह बाजार वूलन वियर के लिए नोएडा के सबसे प्रसिद्ध और पुराने बाजारों में से एक है। इस बाजार को "बीपी मार्केट" (BP Market) भी कहां जाता है। 

inside (37)

एक से एक विंटर वियर कलेक्शन

नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट में आपको स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर, कोट, शॉल, मफलर और कैप की एक विशाल रेंज मिलेगी। यही नहीं आपको यहां पारंपरिक हिमाचली गर्म कपड़े भी किफायती दामों पर मिल सकते हैं। यह मार्केट कपड़ों की सस्ती और अच्छी वैरायटी के लिए जाना जाता है। इस मार्केट से आप मोल-भाव भी कर सकती हैं साथ ही अगर आपका कोई कपड़ों का छोटा-मोटा काम है, तो थोक में खरीदारी करके आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकती हैं।  

यह भी पढ़ें: 50 से 60 रुपए तक मिल जाएगी एक से एक कुर्ती! सस्ते में होगी झोला भर के शॉपिंग, लड़कियों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 2 बाजार

वूलेन कपड़ों के अलावा मिलेंगे ये सामान

ब्रह्मपुत्र मार्केट से आप न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि आपको इस बाजार में पुरुषों और बच्चों के भी ठंड के कपड़े आसानी से मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको इस बाजार में किताबें, जूते, ज्वेलरी और घर के सजावटी सामानों की भी कई छोटी दुकानें मिल जाएगी।  इस बाजार का स्ट्रीट फूड भी नोएडा में काफी फेमस है, ऐसे मने आप यहां खाने पीने की चीजों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। 

inside (36)

ऐसे पहुंचे ब्रह्मपुत्र मार्केट

ब्रह्मपुत्र मार्केट तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली, गुड़गांव या नोएडा के किसी भी निकटतम मेट्रो स्टेशन से बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro Station) या गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन (Golf Course Metro Station) या नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन तक आ सकती हैं। इसके बाद आप यहां से शेयरिंग ई रिक्शा की मदद से मार्केट पहुंच सकती हैं।  

यह भी पढ़ें:  Woolen Clothes Markets: सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट हैं नोएडा के ये 2 मार्केट, सस्ते में होगी शॉपिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit - shutterstock/freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।