पुदीना कई सारी औषधीय गुणों से भरपूर है साथ ही, पुदीना के पत्ते चटनी और कई सारे ड्रिंक्स में मिंट का फ्लेवर देने में भी इस्तेमाल किया जाता है। पुदीना आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा साथ ही, इसे आप आसानी से घर पर उगा सकते हैं। कई लोग इसे घर के गमलों में भी लगाना पसंद करते हैं। इसे आसानी से घर के गार्डन में उगाया जा सकता है।लेकिन, पुदीने के पौधें की ग्रोथ अच्छी ही इसके लिए इसकी अच्छी तरह से केयर करना जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर के गार्डन में लगा पुदीना पत्तियों से लद जाए तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको एक लिक्विड खाद के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
घर के गार्डन में लगा पुदीने के पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और ये पत्तियों से लद जाए। इसके लिए कई लोग बाजार से खाद लाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इस आर्टिकल में बताई गई खाद का इस्तेमाल आप पुदीने के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कर सकती हैं। खास बात यह है कि इस लिक्विड खाद को आप घर पर ही बना सकती हैं।
यह लिक्विड खाद गोबर से तैयार होती है और इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले गोबर की सड़ी हुई खाद लें और इसे पानी में भिगो दें। इसके बाद आप आप छलनी की मदद से पानी और खाद को अलग कर लें। इस पानी को आप पौधे के जड़ों के आसपास डालें।
इस भी पढ़ें- किचन का यह एक मसाला आपके पुदीने के पौधे को कर सकता है हरा-भरा, जानिए कैसे?
इस लिक्विड खाद को बनाने के लिए आपको एक दिन पहले गोबर की सड़ी हुई खाद को पानी में भीगो देना है और इसके बाद अगले दिन आप इस खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस लिक्विड खाद को आप 15 दिन तक इस्तेमाल करें साथ ही, सही तरह से धूप में रखें। इसके कुछ दिनों में आप देखेंगी कि आपके पुदीने के पौधे की ग्रोथ अच्छी हो रही है साथ ही, ये पुदीने का पौधे में पत्तियों भी आ रही हैं।
यह विडियो भी देखें
नोट- पुदीना का पौधे का तेजी से विकास हो इसके लिए जरूरी है इसके पत्तों को हर 15 दिन में तोड़ा जाए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।