herzindagi
ragini das new google india head of startups profile inspiring story

कौन है गूगल इंडिया की स्टार्टअप हेड बनने वाली Ragini Das? 2013 में इसी कंपनी ने कर दिया था रिजेक्ट लेकिन अब मिल गई बड़ी पोस्ट

रागिनी दास ने अपनी मेहनत, धैर्य और लगन से साबित किया है कि अगर आप शिद्दत से किसी काम को करते हैं, तो एक दिन जरूर सफल होते हैं। अगर आपका इरादा मजबूत है, तो कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 12:02 IST

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं हो सकती, ऐसे ही उदाहरणों में से एक नाम है रागिनी दास का है। गुरुग्राम की रहने वाली रागिनी पिछले 13 सालों से गूगल में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रही थी। अपने कई सालों की मेहनत के बाद आखिर उन्हें गूगल में एक बड़ी पोस्ट पर काम करने का मौका मिला है। आज वह केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा का कारण बनी है, जो गूगल में नौकरी पाना चाहती हैं। गूगल में काम करने का सपना आज के समय में हर युवा के लिए किसी लक्ष्य से कम नहीं है, क्योंकि यहां नौकरी मिलना आसान नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में काम करने का सपना हर कोई देखता है। आज के इस आर्टिकल में हम रागिनी दास की जर्नी के बारे में बात करेंगे। रागिनी दास कौन है और कैसे उन्हें यह पोस्ट प्राप्त हुई।

कौन है रागिनी दास?

रागिनी दास गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उनका जन्म गुरुग्राम में ही हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई चेन्नई के चेट्टीनाड विद्याश्रम से पूरी की है। वह काफी मेहनती हैं, उन्होंने ग्रेजुएशन के समय से ही नौकरी करना शुरू कर दिया था। जब वह अपनी ग्रेजुएशन कर रही थीं, तभी उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक समेत कई बड़े संस्थानों में काम किया था।

इसे भी पढ़ें- मिलिए आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला डीजी Sadhna Saxena Nair से, पढ़िए सेना में चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के बारे में सबकुछ

ragini das new google india head of startups profile inspiring storyss

रागिनी दास के करियर की शुरुआत

रागिनी दास 2012 में ट्राइडेंट ग्रुप इंडिया में कार्यरत थी। इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग में भी काम किया। वह यूरोप और अमेरिका में मार्केटिंग से जुड़े कार्य कर रही थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में गूगल के लिए भी अप्लाई किया था। हालांकि, उस समय कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद वह जोमैटो कंपनी में काम करने लगीं। 

  • उन्होंने 2013 में जोमैटो में सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर के पोस्ट पर काम करना शुरू किया था। 6 साल तक उन्होंने यहां काम किया।
  • इसके बाद 2017 में उन्हें जोमैटो गोल्ड फाउंडिंग टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। कंपनी में काम करने के दौरान रागिनी ने 10 इंटरनेशनल मार्केट में जोमैटो गोल्ड को लॉन्च भी किया। इसमें फिलीपींस, कतर और लेबनान जैसे कई देश शामिल हैं।
  • इसके बाद रागिनी leap.club की को-फाउंडर भी बनी। साल 2012 से 20120 तक उन्होंने अपने करियर में हजारों महिलाओं को स्टार्टअप खड़ा करने में मदद की। विमेन इंस्पिरेशन के लिए रागिनी बेस्ट हैं।
  • अब 2025 में उन्होंने गूगल में स्टार्टअप हेड के पोस्ट में काम करने का मौका मिला है।

इसे भी पढे़ं- जानिए कौन है दिव्या देशमुख, जो बनीं चेस महिला वर्ल्ड कप चैंपियन... दोगुनी उम्र की कोनेरू हंपी को हराया

ragini das new google india head of startups profile inspiring storyss

रागिनी दास ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रागिनी दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिन्दगी का चक्र पूरा हो गया है, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं गूगल इंडिया में स्टार्टअप हेड के लिए नियुक्त हुई हूं।
2013 में, मैंने दो इंटरव्यू दिए- एक Google में और दूसरा Zomato में, तब गूगल ने मुझे मौका नहीं दिया था।

 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- ragini das x.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।