image

क्या आप भी करती हैं पुराने कपड़ों का दान? एस्ट्रोलॉजर से जानें ये 5 बातें नहीं तो आ सकती है घर में कंगाली

अगर आपको कभी भी कपड़ों का दान करना है तो आपको कुछ ज्योतिष नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। आइए यहां एक्सपर्ट से जानें कि कपड़ों का दान करने से पहले किन नियमों का पालन करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-10-18, 09:30 IST

कई बार हम दान में कुछ ऐसी चीजें देते हैं जिनका कोई न कोई ज्योतिष रहस्य भी होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप दान में किसी को वस्त्र देती हैं तो उसके कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है। दान में जब आप किसी को अपने पहने हुए वस्त्र देती हैं तो उनके साथ आपकी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा भी जुडी होती है, ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखते हुए ही कपड़ों का दान करना चाहिए जिससे किसी भी तरह के बुरे प्रभाव जीवन में न पड़ें। कपड़ों का दान करना हिंदू धर्म में एक पुण्य काम माना जाता है। यह न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करता है बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि भी लाता है। लेकिन आपको कपड़ों का दान करने से पहले कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कि आपको कपड़ों का दान करने से पहले क्या करना चाहिए।

बिना धोए हुए कपड़े न करें दान

ज्योतिष के अनुसार, पुराने कपड़ों को कभी भी सीधे दान नहीं करना चाहिए। खासतौर पर आपको कभी भी गंदे कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए। आप जब भी किसी को अपना इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा दान में देती हैं तो उसके साथ आपकी ऊर्जा भी जुड़ी होती है। इसलिए आप दान करने से पहले कपड़ों को तरह से सुखा लें उसके बाद ही उन्हें दान करें।

wash clothes rules

अगर आप गंदे कपड़े दान में देती हैं तो उनमें नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है और उस कपड़े पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूसरों के साथ-साथ आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए किसी भी पुराने वस्त्र को दान करने से पहले अच्छी तरह से धोना जरूरी है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amita rawal (@astrologer_amita)

नमक के पानी और गंगाजल से करें शुद्धिकरण

कपड़ों को सिर्फ साधारण पानी से नहीं धोना चाहिए बल्कि इन्हें नमक के पानी से धोएं और बाद में इनमें गंगाजल छिड़कें। ऐसा करना करना अत्यंत शुभ माना जाता है। नमक किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है और गंगाजल शुद्धिकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब आप नमक के पानी से धोक्त कपड़ों में गंगाजल डालती हैं तो कपड़े ऊर्जावान हो जाते हैं और दान का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

old clothes rules

फटे-पुराने और बेकार कपड़ों का दान न करें

अक्सर देखा जाता है कि हम दान में वो ही कपड़े किसी को देते हैं जो फटे या ज्यादा पुराने हों, लेकिन आपको दान में कभी भी ऐसे कपड़े नहीं देने चाहिए जो ज्यादा फटे हुए हों। ऐसा करने से आपको पुण्य की जगह पाप मिलता है। आपको हमेशा ऐसे कपड़े ही दान में देने चाहिए जो किसी जरूरतमंद के पहनने योग्य हों। यदि कपड़ा अत्यधिक पुराना है, रंग उड़ गया है या पहनने लायक नहीं है, तो उसे दान करने से बचें।

शुभ दिन और तिथियों में करें दान

दान करते समय सही दिन और समय का चयन करना भी अत्यंत आवश्यक माना जाता है। आप किसी शुभ तिथि जैसे अमावस्या और पूर्णिमा के दिन कपड़े करें तो फलदायी माना जाता जाता है। इसके अलावा, शनिवार का दिन भी विशेष रूप से कपड़ों का दान करने के लिए शुभ होता है, मुख्य रूप से यदि आप काले कपड़े या कंबल दान का कर रही हैं तो यह दिन बहुत शुभ होता है।

दान करते समय रखें मन में शुद्ध भावना

दान सिर्फ एक भौतिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह आपके मन की भावना से भी जुड़ा होता है। अगर आप किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करते समय मन में अहंकार या दिखावे की भावना रखती हैं, तो उसका फल आपके जीवन में नकारात्मक हो सकता है। इसलिए दान करते समय विनम्र और नि:स्वार्थ भावना रखें।

अगर आप भी कपड़ों का दान करती हैं तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे सुख समृद्धि बनी रहती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;