herzindagi
white rug

घर में व्हाइट रग्स का इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये नुकसान

अगर आप अपने घर को क्लासी दिखाने के चक्कर में व्हाइट रग्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-04, 14:00 IST

अपने घर को सजाते समय हम सभी कई आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें रग्स का इस्तेमाल करना बेहद आम है। अक्सर हम अलग-अलग कमरों के साइज व इंटीरियर केा ध्यान में रखकर रग्स चुनते हैं। यूं तो मार्केट में कई कलर में रग्स अवेलेबल हैं। लेकिन व्हाइट रग्स की बात ही कुछ और है। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगते हैं। जो लोग अपने घर को एक मॉडर्न स्टाइल में सजाना चाहते हैं, वे अक्सर व्हाइट रग्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि व्हाइट रग्स देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं। लेकिन इन्हें घर में बिछाने के अपने कई नुकसान भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको व्हाइट रग्स का इस्तेमाल करने से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

घर की हर जगह के लिए ठीक नहीं

cons of using white rugs

रग्स को यूं तो हम लिविंग एरिया से लेकर अपने बेडरूम में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप व्हाइट रग्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे हर जगह बिछाना सही नहीं माना जाता। दरअसल, व्हाइट रग्स को अगर आप लिविंग एरिया या फिर किचन में बिछाती हैं तो इसे गंदा होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसलिए, इन जगहों से तो व्हाइट रग्स को दूर ही नहीं रखना चाहिए।

मेंटेन करना होता है मुश्किल

cons of using rugs

व्हाइट रग्स देखने में चाहे कितने भी क्लासी लगे, लेकिन एक सच यह भी है कि इन्हें मेंटेन करना इतना भी आसान नहीं होता है। यह ना केवल जल्दी गंदे होते हैं, बल्कि इनकी मेंटेनेंस में भी बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। यह रग्स काफी महंगे होते हैं, इसलिए इन्हें अक्सर लोग प्रोफेशनली क्लीन करवाते हैं। वैक्यूम क्लीन करने से आप स्पॉट क्लीनिंग या फिर डीप क्लीनिंग नहीं कर पाते हैं।

आसानी से पड़ जाते हैं दाग

यह विडियो भी देखें

व्हाइट रग्स पर दाग बहुत जल्दी से पड़ जाते हैं, जिन्हें आसानी से क्लीन नहीं किया जा सकता है। जब आप प्रिंटेड या फिर डार्क कलर रग्स का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर अगर दाग पड़ते हैं तो वे आसानी से विजिबल नहीं होते हैं। लेकिन व्हाइट रग्स पर अगर कुछ गिर जाता है तो ऐसे में वह देखने में काफी गंदा लगता है।

इसे भी पढ़ें: घर के लिए चुनें Pet Friendly Rug, क्लीनिंग में नहीं होगी कोई परेशानी

किड्स या पेट फ्रेंडली नहीं होते व्हाइट रग्स

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या फिर पालतू जानवर है तो ऐसे में आपके लिए व्हाइट रग्स का इस्तेमाल करना आपके लिए सही नहीं है। दरअसल, घर में बच्चे या पालतू जानवर कहीं पर भी घूमते रहते हैं, जिसके कारण रग्स जल्दी खराब हो जाते हैं। कोशिश करें कि आप ऐसे घर में मल्टीकलर प्रिंटेड रग्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: डार्क फ्लोर पर ये रग्स लगेंगे बेहद स्टाइलिश

हमेशा रखना पड़ता है ध्यान

घर को डेकोरेट करते समय हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको ऐसी चीजें चुननी चाहिए, जो लो मेंटेनेंस हों। लेकिन व्हाइट रग्स वास्तव में हाई मेंटेनेंस की जरूरत होती है। जब आप इसे अपने घर में बिछाती हैं तो आपको हरदम इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि कहीं वह गंदा ना हो जाए या फिर उस पर दाग ना लग जाए। इस तरह आप कहीं ना कहीं अपने रग्स को लेकर चिंतित रहती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।