जब बात होम डेकोर की होती है तो हर छोटी से छोटी डिटेलिंग पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मसलन, घर को सजाने के लिए महिलाएं रग्स या कारपेट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर स्टाइल का कारपेट आपकी फ्लोरिंग पर अच्छा लगे। किसी भी कारपेट या रग को सलेक्ट करने से पहले आपको अपनी फ्लोरिंग के कलर पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, लाइट कलर और डार्क कलर फ्लोरिंग को अलग तरह से ट्रीट किया जाता है।
हो सकता है कि आपने अपने घर में डार्क कलर फ्लोरिंग करवाई हो और अब आप वहां पर रग्स बिछाने पर विचार कर रही हों। ऐसे में आप कुछ बेहतर ऑप्शन की तलाश कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डार्क फ्लोरिंग के लिए कुछ बेहतरीन रग्स आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने घर व ऑफिस को बहुत अधिक ब्यूटीफुल बना सकती हैं-
एक ज्योमेट्रिक पैटर्न रग्स डार्क फ्लोरिंग में एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करते हैं और आपके एरिया के ओवर ऑल लुक को बैलेंस को करते हैं। आप ज्योमेट्रिक पैटर्न में स्क्वेयर्स से लेकर डायमंड, सर्कल आदि किसी भी शेप को सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, जब आप ज्योमेट्रिक पैटर्न के रग्स को अपनी डार्क फ्लोरिंग के लिए सलेक्ट कर रही हैं तो कोशिश करें कि वह बहुत बोल्ड ना हों। इसकी जगह आप ऐसे कलर्स चुनें, जो आपके एरिया को अधिक ब्राइट व फ्रेश फील करवाएं। साथ ही आप अपने फर्नीचर के कलर पर भी ध्यान दें।
अगर आप अपने घर को एक यूनिक अंदाज में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में डार्क फ्लोरिंग के लिए 3डी रग्स का चयन करना अच्छा विचार हो सकता है। यह रग्स देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं और एक ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट करते हैं, जिससे देखने वालों की नजरें भी धोखा खा जाती है। 3डी रग्स लाइट व डार्क फ्लोरिंग दोनों पर ही अच्छे लगते हैं। हालांकि, अगर आप 3डी रग्स को कमरे में प्लेस कर रही हैं तो अन्य डेकोर को मिनिमल ही रखें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता
अगर आप अपने घर को एक बेहद ही एलीगेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में फॉक्स फर रग्स को डार्क फ्लोरिंग पर प्लेस करें। यह आपके घर को एक बेहद ही कोज़ी लुक देता है। जहां तक डार्क फ्लोरिंग के लिए फॉक्स फर रग्स की बात है तो आप व्हाइट, पिंक, ग्रे और ब्राउन जैसे शेड्स को सलेक्ट कर सकती हैं। वहीं, इसकी शेप व साइज को आप अपने रूम की जरूरत के अनुसार चुनें।
अगर आपके घर में डार्क फ्लोरिंग है तो ऐसे में हाई कॉन्ट्रास्टिंग कलर रग्स वहां पर काफी अच्छे लगते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके घर की फ्लोरिंग डार्क ब्राउन है तो आप येलो या क्रीम कलर को सलेक्ट कर सकती हैं। यह ब्राउन फ्लोरिंग को कॉम्पलीमेंट करेगा। इसी तरह, ब्लैक या डार्क ग्रे फ्लोरिंग के लिए व्हाइट रग एक क्लासिक लुक देता है। वहीं, डार्क ब्लू या ग्रीन टाइल्स पर लाइट न्यूट्रल काफी अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर ऐसे करें अपने लेदर फर्नीचर की सफाई, लंबे समय तक रहेंगे सुरक्षित
रग्स को सलेक्ट करते समय आपको उस एरिया के अन्य इंटीरियर पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मसलन, आप अपने वॉल के कलर के अनुसार रग्स के कलर को सलेक्ट कर सकती हैं। अगर डार्क फ्लोरिंग के साथ आपने वॉल पर व्हाइट कलर करवाया है तो ऐसे में व्हाइट रग्स को यूज करना अच्छा आइडिया हो सकता है (व्हाइट दीवारों को क्लीन रखने के लिए टिप्स)। इस तरह आप लाइट से लेकर डार्क शेड के रग्स को डार्क फ्लोरिंग पर आसानी से यूज कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।