नए से नए मेकअप लुक ट्राई करना तो हर महिला को बेहद पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के मेकअप लुक इंटरनेट की मदद से देखकर उन्हें ट्राई भी करती हैं। वहीं कई महिलाओं को बोल्ड और डार्क कलर का आई मेकअप करना पसंद होता है।
कई बार महिलाएं डार्क कलर को पसंद तो करती हैं लेकिन उन्हें इसे लगाने का सही तरीका मालूम नहीं होता है।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें कि किस तरह से आप डार्क कलर के आई शैडो को बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप एक बिगिनर हैं तो आप कम से कम आई शैडो की मात्रा लें। ऐसा करने से गलती होने के अवसर कम रहेंगे। साथ ही इसके लिए आप हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप अच्छी तरह से ब्लेंड हो पाएगा। इसके लिए आप छोटे साइज वाले ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आई मेकअप आपकी आई शेप के हिसाब से सेट होने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : Makeup : शादी के अगले दिन मेकअप करते समय रखें इन बातों का ख्याल, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
आई मेकअप करते समय हमेशा आपको लाइट कलर से ही शुरुआत करनी चाहिए। ऐसा करने से आई मेकअप बेहद खूबसूरती से हाइलाइट होता है। साथ ही इस्तेमाल किए हुए सभी कलर अच्छे से ब्लेंड होकर एक ग्रेडिएंट क्रिएट कर लेते हैं। जिससे मेकअप एच.डी इफेक्ट देने लगता है। लाइट कलर के लिए आप अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता कलर ही चुनें और धीरे-धीरे कवरेज को बिल्ड करें। ध्यान रहे कि इसके लिए आप बेहद हल्के हाथों के प्रेशर का इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : Makeup Hack : प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग
आई मेकअप की शुरुआत आप हमेशा आउटर कार्नर से ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर डार्क कलर के आई शैडो का इस्तेमाल हमेशा आउटर कार्नर पर ही किया जाता है। साथ ही इस तरह से शुरुआत करने पर अगर गलती हो जाती है तो आप आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से उसे साफ कर पाएंगी। इसके लिए हमेशा सबसे पतले वाले ब्लेंडिंग ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये डार्क कलर के आई शैडो को इस्तेमाल करने की ये टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।