अक्सर लड़कियां शादी करने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्ते पर पड़ता है। बता दें कि ये गलतियां उनके लिए जिंदगी भर का सबक बन जाती हैं। ऐसे में इन गलतियों का पता पहले ही चल जाए तो जिंदगी भर के पछतावे से बचा जा सकता है। यहां हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लड़कियों को शादी करने के बाद किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...
शादी के बाद लड़कियां ना करें ये गलतियां
- शादी के बाद लड़कियां इस कश्मकश में पड़ जाती हैं कि उन्हें अपने ससुराल वालों के साथ तालमेल बैठाना है। उन्हें समझना चाहिए कि तालमेल बैठाने में समय लगता है। ऐसे में जल्दबाजी करने से समस्या बढ़ सकती है और परिवार वालों के मन में आपको लेकर गलतफहमी आ सकती है।
- लड़कियां शुरुआत में अपने पति, ननद, सास की हर बात में हां में हां मिलाती हैं। ऐसे में वे इस कारण अपनी इच्छाओं को खत्म कर देती हैं। बता दें कि हर बात पर हां में हां मिलाना भी भविष्य में आपके परिवार वालों की उम्मीद बढ़ा सकता है। ऐसे में आपके पास बाद में ना करने का ऑप्शन नहीं बचेगा। इसलिए अगर आपको कोई बात गलत लग रही है या आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो, ऐसे में हां न बोलकर उस पर प्रश्न पूछ सकती हैं या मना भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें -2025 की दुल्हनें अपने संगीत को बना रही हैं स्पेशल, सोलो डांस के लिए चुन रही हैं ये पुराने गाने
- लड़कियों को शादी के बाद हर चीज की तुलना अपने मायके वालों से नहीं करनी चाहिए। ऐसे में ससुरालवालों के मन में ये बात आ सकती है कि आप उनसे संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में तुलना करने से रिश्ते कमजोर भी हो सकते हैं।
- कुछ लड़कियां ये सोचकर आती हैं कि अब तो पति के पैसे मेरे हैं, मैं कितना भी खर्च करूं कोई मुझसे कुछ नहीं बोलेगा। लेकिन ये सोच गलत है। लड़कियों को शादी के बाद अपने पति के पैसों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इससे पति के मन में यह भावना आ सकती है कि आप पैसे बचाना नहीं जानतीं बल्कि आपका स्वभाव पैसे उड़ाने का है। ऐसे में पति कभी आपको भविष्य में पैसों से संबंधित कोई जिम्मेदारी नहीं देंगा।
- लड़कियां शादी के बाद अपना सारा समय ससुराल वालों को देती हैं और इस दौरान वो अपने पति के साथ समय नहीं बिता पाती हैं। ऐसे में बता दें कि ये गलती आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।
इसे भी पढ़ें -बच्चों को प्यार में कितना करना चाहिए पैंपर? जान लें एक्सपर्ट से
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों