Cleaning Hacks

कंघी का मैल साफ करने से लेकर टेप का कॉर्नर खोजने तक, ये वायरल हैक्स आपके काम को बना सकते हैं आसान

Viral Hacks: यदि आपको भी कंघी में जमा मैल और टेप का कॉर्नर खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आज हम आपको कुछ आसान से हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप इनको मिनटों में ठीक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 14:51 IST

 

हर घर में रोजाना बहुत मुश्किल भरे काम होते हैं। जिनका सामना हमें हर दिन करना पड़ता है। ऐसे में हम रोजमर्रा के इन काम को आसान करने की तरकीब खोजने लगते हैं। ताकि हम इन कामों को कम समय में जल्दी कर पाएं। यदि आप भी ऐसा ही सोचती हैं, तो आज हम आपको कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपना काम आसान कर सकती हैं। जी हां आज हम इस आर्टिकल में आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ हैक्स के बारे बात करने जा रहे हैं।

हर घर में रोजाना बाल ठीक करने के लिए कंघी और हेयर ब्रश का तो इस्तेमाल होता है। ऐसे में हमारे बालों में लगी गंदगी और तेल इन कंघी में धीरे-धीरे स्टोर होने लगता है। जिसके चलते हमारे हेयर ब्रश कुछ समय बाद गंदे दिखने लगते हैं। वहीं इन गंदे कंघों को देखकर न तो यूज करने का मन करता है और यह देखने में भी काफी खराब लगते हैं। वहीं इनको क्लीन करना एक बड़ा टास्क होता है। आज हम आपको कंघी का मैल कैसे आप मिनटों में साफ कर सकती हैं। उसकी एक आसान सी तरकीब बताएंगे। इसके अलावा हम बर्थडे पार्टी या घर में कोई भी पोस्टर, बलून, लाइट्स या फिर पेपर चिपकाने समय बहुत से ऐसे कामों के लिए टेप की मदद लेते हैं, लेकिन गुस्सा उस वक्त आता है जब आप टेप काटकर छोड़ देतें है और उसके बाद उसका कॉर्नर नहीं मिलता है। यदि आपके साथ भीऐसी दिक्कत होती है, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे। जिससे आपको टेप का कॉर्नर आसानी से मिल जाएगा। आइये फटाफट से जान लेते हैं ये यह दो शानदार हैक्स।

टूथब्रश की मदद से साफ करें कंघी और हेयर ब्रश

toothbrush

  • इसके लिए आपको अपने कंघी या ब्रश को सबसे पहले गर्म पानी में 2 मिनट के लिए गर्म पानी में डालना है।
  • इससे उसमें जमा हुआ मैल थोड़ा फूल जाएगा। जिससे आपको उसे निकालने में आसानी होगी।
  • अब आपको टूथब्रश को गर्म पानी में डिप करते हुए अपनी कंघी और हेयर ब्रश का एक सिरा जमीन पर टिकाना है।
  • इसके बाद टूथब्रश की मदद से आप उसमें जमा मैल को नीचे की साइड करते जाएं।
  • जब सारा मैल नीचे आ जाए तो उसको जमीन पर 2-4 बार जोर से पटक दें।
  • आप देखेंगे कंघी और हेयर ब्रश का सारा मैल बाहर आ जाएगा।
  • अब आप कंघी ये हेयर ब्रश को गर्म पानी में सर्फ डालकर रखें और रगड़ कर साफ कर दें।
  • आप कंघा और हेयर ब्रश एकदम नए जैसा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Reuse Tips: खराब और पुराने टूथब्रश को ऐसे करें घर के कामों के लिए इस्तेमाल 

ऐसे सेट करें टेप का कॉर्नर

toothpick

  • आप जब बह टेप निकालते हैं, तो उसके कॉर्नर ऐसे ही चिपका देते हैं। जिसके बाद हम उसको घंटों कभी-कभी खोजते रहते हैं।
  • इसके बावजूद भी वो नहीं मिलता है। और मिलता भी है तो वो निकालने पर कभी आधा निकलता है तो कभी टूट जाता है।
  • इसके लिए आपको बस दांत खोदने या फ्रूट्स आदि खाने वाली टूथपिक की मदद लेनी है।
  • जब भी आप टेप निकालें तो उसके कॉर्नर पर टूथपिक को लपेट दें।
  • ऐसा करने से आप बाद में जब भी टेप का इस्तेमाल करने के लिए उसे उठाएंगे तो आपको टेप का कॉर्नर नहीं ढूंढना पड़ेगा।
  • आप तुरंत उस टूथपिक की मदद से टेप का किनारा खोज लेंगी। 

ये भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं घर पर रखी टूथपिक से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम?

यदि आपको भी हमारे बताए गए ये हैक्स पसंद आए हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।