क्या आप जानती हैं घर पर रखी टूथपिक से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम?

क्या आप जानती हैं कि टूथपिक का इस्तेमाल सिर्फ दांतों में फंसे खाने को निकालने के लिए नहीं बल्कि और भी कई चीज़ों से हो सकता है? 

How to use toothpick

हमारे घरों में कई ऐसी चीज़ें रखी होती हैं जिनका इस्तेमाल हम सिर्फ एक ही तरह से करते हैं और ये जानते ही नहीं कि इनसे और भी क्या-क्या किया जा सकता है। अब आपको ये तो पता ही होगा कि बेकिंग सोडा, सफेद सिरका, टूथब्रश आदि को कितनी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आप टूथपिक का इस्तेमाल घर में कैसे कर सकती हैं? टूथपिक को कई लोग बिल्कुल ही नाकारा चीज़ समझते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये कई घरेलू काम आसानी से निपटा सकती है।

अगर आपके घर में भी टूथपिक रखी हुई है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उस एक टूथपिक से आप क्या-क्या कर सकती हैं।

1. खाना बनाते समय काम आएगी टूथपिक

ऐसा कई बार होता है कि हमें किसी चीज़ को बॉईल करने की जरूरत होती है, लेकिन बार-बार पानी उबल कर बाहर आ जाता है। ऐसे में टूथपिक आपके काम आ सकती है। आप करें ये कि एक बॉयलिंग पॉट में ढक्कन लगा दें और उन दोनों के बीच में टूथपिक को अड़ा दें जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। ऐसे में थोड़ी सी स्टीम बाहर निकल जाएगी और पानी पॉट से बाहर नहीं आएगा। ये तरीका पास्ता, सेवई, पानी बॉईल करने, अंडा बॉईल करने या चावल बनाने के लिए काम आ सकता है। इस तरह से आपका गैस चूल्हा भी गंदा नहीं होगा और साथ ही साथ आपका खाना भी ठीक से बॉइल होगा।

boiling pot and toothpick

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं टूथपिक के पीछे इस तरह का डिजाइन क्यों बना होता है?

2. कंघी साफ करने के लिए इस्तेमाल करें टूथपिक

अधिकतर लोग पुराने टूथब्रश से कंघी साफ करते हैं, लेकिन टूथब्रश के ब्रिसल्स काफी सॉफ्ट होते हैं और ऐसे में कई बार कंघी में जमा हुआ मैल पूरी तरह से हटता नहीं है। ऐसे में टूथब्रश के सॉफ्ट ब्रिसल्स की जगह टूथपिक का इस्तेमाल कर कंघी को साफ करने की कोशिश करें। ये ज्यादा आसान तरीका है आपकी मैली कंघी को साफ करने का।

3. आलू को करें बेक

यहां आलू को माइक्रोवेव में बेक करने की बात हो रही है। अगर आपको थोड़ा सा आलस आ रहा है और आप ये कोशिश कर रही हैं कि कम से कम बर्तन धोए जाएं तो माइक्रोवेव में इस तरह से आलू को बेक करें। आपको माइक्रोवेव की प्लेट धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हां, ये ध्यान रखें कि अगर आप बहुत ज्यादा हाई तापमान में आलू बेक करना चाहती हैं तो टूथपिक वाला तरीका सही नहीं होगा क्योंकि ये जलने लगेगी। इस तरीके से आपको आलू की आउटर लेयर थोड़ी सी क्रिस्पी भी मिल सकती है और आलू अंदर तक पूरी तरह से पक जाएगा।

boiled potato and toothpick

4. आईलाइनर लगाने के लिए करें टूथपिक का इस्तेमाल

हममे से कई लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें आईलाइनर लगाना अच्छा तो लगता है, लेकिन वो खुद लाइनर को लगा नहीं पाती हैं। ऐसे में आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल जेल बेस्ड आईलाइनर आने लगे हैं जिन्हें आपको ब्रश की मदद से लगाना होता है। बस वैसा ही कोई लाइनर अगर लगाना है तो टूथपिक का इस्तेमाल करें। इसे पेन की तरह पकड़कर जेल बेस्ड लाइनर में डुबोएं और अपनी पसंद का शेप दें। ये तरीका इसलिए आसान हो सकता है क्योंकि टूथपिक पतली होती है और इसके कारण ग्रिप बनाना काफी आसान हो जाता है।

eye liner and toothpick

इसे जरूर पढ़ें- स्ट्रॉ से सिर्फ ड्रिंक्स ही क्यों पीना, जब इस तरह भी किया जा सकता है इस्तेमाल

5. फोन और इयरप्लग्स की सफाई

ये शायद टूथपिक के सबसे अच्छे उपयोग में से एक है। फोन के सेंसर पोर्ट्स में कई बार धूल चली जाती है जिनकी सफाई आसानी से नहीं हो पाती। ऐसे में चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक आदि में टूथपिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे ही अगर इयरप्लग्स की सफाई करनी है तो उसके लिए भी टूथपिक ही यूज करें। ये आराम से छोटे-छोटे हिस्सों की सफाई कर देगी।

वैसे तो टूथपिक को कई लोग कान साफ करने के लिए भी यूज कर लेते हैं, लेकिन ये काफी गलत तरीका है और ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कान में कुछ डैमेज होने का खतरा भी होता है। आप टूथपिक का इस्तेमाल किस तरह से करती हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुडे़ रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP