charging pin

चार्जिंग पिन बार-बार निकल रही है बाहर? माचिस की तीली और रुई का ये 2 मिनट वाला हैक बचाएगा आपके हजारों रुपये

यदि आपके स्मार्टफोन का चार्जिंग पोर्ट ढीला हो गया है तो बता दें कि माचिस और रूई के माध्यम से आप बेहद आसानी से इसे ठीक कर सकती हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कैसे...
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:28 IST

स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उसका चार्जिंग पोर्ट ढीला हो जाता है। कई बार हम देखते हैं कि चार्जिंग पर लगाने पर वो बार-बार बाहर निकल जाता है। ऐसे में हमें लगता है कि पोर्ट खराब हो गया है और हम मैकेनिक के पास चले जाते हैं, जो अक्सर पोर्ट बदलने के नाम पर 500 से ₹1500 ले लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पोर्ट खराब नहीं होता है बल्कि कचरे के कारण थोड़ा ढीला हो जाता है। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि माचिस और रूई का कौन-सा 2 मिनट का हैक फोन को एकदम नए जैसा बना सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। पढ़ते हैं आगे... 

पोर्ट ढीला क्यों हो जाता है? 

हम अपने फोन को अक्सर पॉकिट या बैग में रखते हैं। ऐसे में समय के साथ कपड़ों के छोटे रेशे और मिट्टी चार्जिंग पोर्ट के अंदर जमा हो जाती है।  

Charging pin tips

जब हम चार्जर डालते हैं तो कचरा दबकर एक सख्त बेस बना लेता है। नतीजा यह होता है कि पिन बाहर निकलने लगती है।

पोर्ट ढीला क्यों हो जाता है?

हम अपने फोन को अक्सर पॉकिट या बैग में रखते हैं। ऐसे में समय के साथ कपड़ों के छोटे रेशे और मिट्टी चार्जिंग पोर्ट के अंदर जमा हो जाती है। जब हम चार्जर डालते हैं तो कचरा दबकर एक सख्त बेस बना लेता है। नतीजा यह होता है कि पिन बाहर निकलने लगती है।

इसे भी पढ़ें - Aadhaar-Pan Linking: क्या पैन-आधार को लिंक करना सबके लिए जरूरी है, जानें किन लोगों को मिली है छूट और Link से जुड़े नियम?

अब एक माचिस की तीली लें। इसके आगे के हिस्से को चाकू या कटर से थोड़ा छीलकर पतला और चपटा कर लें ताकि वह पोर्ट के अंदर आसानी से जा सके।

Charging

 तीली के अगले हिस्से पर बहुत थोड़ी सी रुई लपेटें। आप चाहें तो इस पर एक बूंद आइसोप्रोपिल अल्कोहल (Surgical Spirit) लगा सकते हैं, लेकिन यह गीला नहीं होना चाहिए, बस हल्का सा नम हो।

अब हल्के हाथों से तीली को पोर्ट के अंदर डालें और किनारों से कचरा बाहर निकालने की कोशिश करें। आप देखेंगे कि काला सा कचरा और रेशे बाहर आने लगेंगे।

कचरा निकलने के बाद मुंह से जोर से फूंक मारें या ड्रायर का इस्तेमाल करें ताकि बचा हुआ डस्ट भी साफ हो जाए। ध्यान रहे कि जब भी आप ड्रायर चलाएं तो वो ठंडी हवा पर सेट होना चाहिए। गर्म हवा आपके फोन को और खराब कर सकती हैं। ऐसे में गलती से भी गर्म हवा में फोन को न आने दें।

इसे भी पढ़ें - क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने से पहले ही हो जाए मृत्यु, तो क्या परिवार को करना होगा भुगतान? समझें RBI के नियम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।