Reuse Tips: खराब और पुराने टूथब्रश को ऐसे करें घर के कामों के लिए इस्तेमाल

Toothbrush Reuse Hacks: पुराने टूथब्रश को खराब और बेकार समझकर फेंकने से अच्छा है कि आप उन्हें दोबारा इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं टूथब्रश दोबारा इस्तेमाल करने के आसान टिप्स। 

 
Toothbrush Reuse

Toothbrush Reuse Hacks: कुछ चीजें हम सभी के घर में मौजूद होती हैं। अब आप टूथब्रश को ही देख लिजिए। एक समय के बाद टूथब्रश का ब्रश खराब हो जाता है, जिसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने टूथब्रश से अलग-अलग काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

पुराने टूथब्रश का क्या करें?

Toothbrush Reuse Hacks in Hindi

एक समय के बाद टूथब्रश खराब हो जाता है। इससे आप दांतों की सफाई नहीं कर पाएंगे, अगर आप चाहें तो बिजली के स्विच और टाइल्स को कोनों में लगी गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस ब्रश पर साबुन या डिटर्जेंट लगाना है और उसे गंदगी के ऊपर रब करना है।

पुराने टूथब्रश के वाशबेसिन करें साफ

पुराने टूथब्रश की मदद से आप वॉश बेसन की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बेकिंग सोडा लेना है। इसमें 2 चम्मच सिरका मिलाएं। अब आप पुराने ब्रश को इस लिक्विड में डालें और उससे वॉश बेसिन को साफ करें। इस ट्रिक से वॉश बेसन चमक उठता है।

पुराने टूथब्रश की मदद से बनाएं सजावट का सामान

how to use toothbrush for decoration

पुरानी टूथब्रश की मदद से आप घर सजाने का सामान भी बना सकते हैं। पेंटींग करते वक्त हमें ब्रश की जरूरत होती है। कलर स्प्रेड करने के लिए आप पुराने टूथब्रश की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने टूथब्रश को बच्चों के मॉडल के लिए भी यूज कर सकते हैं।

गैस स्टोव को टूथब्रश से करें साफ

इन सभी टिप्स के अलावा आप गैस स्टोव को साफ करने के लिए भी पुराने टूथब्रश को साफ कर सकते हैं। गैस पर लगे जिद्दी दाग इस ट्रिक से आसानी से साफ हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंःजानिए गार्डन एरिया में टूथब्रश का किस तरह किया जा सकता है बेमिसाल इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP