herzindagi
image

सर्दियों में आपकी फेवरेट लिक्विड लिपस्टिक हो गई है ड्राई? इन आसान हैक्स से मिनटों में करें ठीक

सर्दी का मौसम आते ही आपकी त्वचा और बालों पर असर तो दिखाई ही देने लगता है साथ ही, आपके मेकअप प्रोडक्ट्स पर भी सर्दी का असर दिखाई देने लगता है। इस मौसम में अक्सर आपकी लिक्विड लिपस्टिक सूखने लगती है, ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों से ठीक करके दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 14:35 IST

कई बार हमारे गलत रखरखाव और कई बार चीजों का ठीक से ध्यान न दे पाने की वजह से हमारे मंहंगे से महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स भी खराब होने लगते हैं। खासतौर से लड़कियों की फेवरेट लिपस्टिक बहुत जल्दी सूखने लगती है और उसकी खूबसूरती कम होने लगती है। जब बात मेकअप प्रोडक्ट की हो रही है तो लिक्विड लिपस्टिक किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। खासतौर पर जिन्हें गहरे और लंबे समय तक टिकने वाले रंग पसंद हैं उनके लिए लिक्विड लिपस्टिक बहुत अच्छी मानी जाती है। वहीं कई बार आपकी सबसे अच्छी लिक्विड लिपस्टिक भी समय के साथ सूख सकती है। यही नहीं मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम में यह जल्दी सूख जाती है और लिपस्टिक अपनी असली चमक खो सकती है। वैसे आप अपनी फेवरेट लिपस्टिक को जल्दी छोड़ भी नहीं पाती हैं और ये काफी महंगी भी होती हैं। तो क्यों न ऐसे कुछ हैक्स के बारे में जानें जिनसे आपकी पसंदीदा लिपस्टिक एक बार फिर से नए जैसी हो जाएगी। आइए जानें ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में यहां-

गर्म पानी में डुबोकर रखें लिपस्टिक

सर्दियों में अगर आपकी लिपस्टिक सूख जाए तो आपको सबसे पहले एक आसान तरीका आजमाना चाहिए। इसके लिए एक छोटे गिलास या कटोरी में गर्म पानी लें। इस पानी में अपनी सभी सूखी हुई लिपस्टिक को बोतल को डुबोकर रखें। ध्यान रखें कि पानी में लिपस्टिक का वह हिस्सा न डूबा हो जहां से लिक्विड लिपस्टिक का ढक्कन खुलता है। आप लिपस्टिक के नीचे के हिस्से को ही गर्म पानी में डुबोएं और इसे 15 से 20 मिनट के लिए गर्म पानी में छोड़ दें। इस ट्रिक से अपनी सूखी हुई लिपस्टिक वापस पहले जैसी हो जाएगी और आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगी।

how to fix dried lipstick fast

सूखी हुई लिपस्टिक में नारियल तेल की कुछ बूंदें डालें

आपकी सूखी हुई लिक्विड लिपस्टिक को फिर से ठीक करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है तेल डालना। आप सूखी हुई लिपस्टिक में नारियल तेल या जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालें इसके बाद लिपस्टिक के ढक्कन को बंद करके तेजी से हिलाएं और 5 मिनट तक बंद रहने दें। इससे आपकी सूखी हुई लिपस्टिक फिर से पहले जैसी हो सकती है और आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। किसी भी तेल का इस्तेमाल सूखी लिपस्टिक के लिए एक बेहतरीन उपाय है क्योंकि यह लिपस्टिक का रंग बदले बिना इसे फिर से नमी प्रदान करता है।

इसे जरूर पढ़ें: बाजार से खरीदने की बजाय घर पर बनाएं लिक्विड लिपस्टिक, जानें तरीका

how to use dried lipstick again

सूखी हुई लिपस्टिक में लिप बाम या ग्लॉस मिलाएं

सूखी लिपस्टिक को ठीक करने का एक और आसान तरीका है कि उसमें थोड़ी मात्रा में लिप बाम या ग्लॉस मिलाएं और लिपस्टिक को बंद करके तेजी से हिलाएं जिससे लिप बाम और लिपस्टिक आपस में मिक्स हो जाएं। यह तरीका न केवल लिपस्टिक को फिर से ठीक करता है, बल्कि आपकी लिपस्टिक को ज्यादा नमी और चमक भी प्रदान कर सकता है। अगर लिपस्टिक और लिपबाम आपस में मिक्स न हुए हों तो उन्हें टूथपिक से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। कम से कम इसे 10 मिनट के लिए बंद करके रख दें। इससे आपको सूखी लिपस्टिक फिर से पहले जैसी हो जाएगी।

अगर आपकी फेवरेट लिपस्टिक सर्दियों के मौसम में सूखने लगी है और आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं तो यहां बताए आसान हैक्स आपके काम आ सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।