herzindagi
best colours for tuesday born people

आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है तो भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल

अगर आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है तो आपको जीवन में सफल होने के लिए कुछ विशेष रंगों से बचने की सलाह दी जाती है। 
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 15:18 IST

मंगलवार को जन्में लोगों में लाल ग्रह मंगल के ही गुण पाए जाते हैं जो स्वभाव से थोड़े गर्म यानी गुस्सैल हो सकते हैं। मंगलवार को जन्म लेने वाले थोड़े सख्त स्वभाव के हो सकते हैं। अगर आप उनमें से जिनका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है तो आप कभी जीवन में हार नहीं मानते हैं और काम के लिए ईमानदार होते हैं।

आपका स्वभाव और व्यक्तित्व लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। जब आपके लिए रंगों के इस्तेमाल की बात आती है तो कुछ रंगों का इस्तेमाल जीवन में सुख समृद्धि के द्वार खोल सकता है, वहीं आपके लिए कुछ रंगों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। आइए जानें आपके कुछ शुभ-अशुभ रंगों के बारे में।

लाल रंग का करें इस्तेमाल

tuesday born people colours

अगर आप रंगों के साथ जुड़ते हैं तो ये आपके जीवन में शुभ फल दे सकता है। आपका स्वामी ग्रह मंगल है इसलिए मंगल के रंग आपके लिए सबसे शुभ हो सकते हैं। जब मंगल ग्रह की बात आती है तो इसका रंग लाल होता है।

इसी वजह से मंगल को जन्म लेने वालों के लिए इसी रंग को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यदि आप किसी भी अवसर पर लाल रंग का इस्तेमाल करेंगी तो यह जीवन में शुभता लाएगा और आपको सफलता दिलाएगा। अपनी शादी या इससे जुड़े किसी भी काम में लाल रंग का इस्तेमाल जरूर करें। यदि आप किसी भी जगह सफलता पाना चाहते हैं तो इसी रंग को प्राथमिकता दें।

गुलाबी रंग का करें इस्तेमाल

best colours for tuesday

मंगल के लाल रंग से मिलते जुलते रंग गुलाबी का भी इस दिन जन्में लोगों पर प्रभाव होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप लाल के साथ गुलाबी रंग के कपड़ों का चुनाव करेंगी तो ये आपके जीवन में शुभ फल देगा।

अगर आप किसी नौकरी इंटरव्यू में सफलता की उम्मीद रखती हैं तो इस रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके जीवन में सफलता लाने के लिए गुलाबी रंग बेहतर है।

इसे जरूर पढ़ें: आपका जन्म सोमवार के दिन हुआ है तो ये रंग बदल सकते हैं आपकी किस्मत

नारंगी रंग का करें इस्तेमाल

नारंगी रंग को भी मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है। इसलिए आप अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव के लिए नारंगी रंग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आप शांति की तलाश में हैं तो इस रंग का इस्तेमाल अपने कपड़ों से लेकर घर के सामानों जैसे फर्नीचर में भी कर सकते हैं।

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि नारंगी रंग जीवन में सफलता का प्रतीक है, इसी वजह से किसी भी जगह इसी रंग के कपड़ों को चुनें।(मेष राशि के रंग)

काले रंग का न करें इस्तेमाल

black colour is not good for tuesday

काले रंग को मंगल के विपरीत माना जाता है। इसी वजह से मंगल को जन्म लेने वालों को काला रंग न पहनने की सलाह दी जाते है। काला रंग नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकता है और आपके जीवन में भी नकारात्मक भाव ला सकता है।

यदि आप नौकरी के लिए जा रहे हैं या किसी कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले में जा रहे हैं तो आपको इस रंग के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है तो ये 5 रंग बदल सकते हैं आपकी किस्मत

नीले रंग से बचें

worst colour for tuedsay

मंगल को जन्में लोगों को काले के साथ नीले रंग से भी बचने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि गहरा नीला रंग आपके जीवन में तनाव ला सकता है।

वैसे नीले रंग में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है, लेकिन मुख्य रूप से मंगल का स्वामी लाल रंग है इसलिए इस दिन जन्म लेने वालों के लिए नीले रंग को शुभ नहीं माना जाता है। गहरा नीला रंग आपको उदास बना सकता है और इस रंग से आपको बचने की सलाह दी जाती है।

अगर आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है तो आपको रंगों का इस्तेमाल सोच समझकर ही करना चाहिए और कुछ रंगों से बचना चाहिए, जिससे जीवन में सफलता मिल सके।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।