
बॉलीवुड में इस समय खुशियों की धूम है और एक के बाद एक बच्चे के जन्म की खबरें सामने आ रही हैं। कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और कैटरीना कैफ के बाद अब एक्टर राज कुमार राव के घर में भी खुशियां आई हैं। राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने 15 नवंबर, शनिवार की सुबह बेटी को जन्म दिया है। एक्टर ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है 'भगवान ने हमें हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है। राजकुमार राव और पत्रलेखा आज ही अपनी शादी की चौथी सालगिरह भी मना रहे हैं और इसी दिन पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिलना वास्तव में एक खास संयोग है। आइए जानें राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी से लेकर अब तक की कुछ रोचक बातें।
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित और चर्चित अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी, पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। कपल ने अपनी चौथी मैरिज एनिवर्सरी पर अपनी एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। यह खुशी उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह शुभ समाचार उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ही मिला है। दोनों ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा भी किया। वैसे राजकुमार राव समय-समय पर अपनी खुशियां फैंस के साथ शेयर करते हैं जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: Happy Birthday: राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी, जानें रोचक बातें
15 नवंबर, शनिवार को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'We are over the moon. God has blessed us with a baby girl. Blessed parents'. इस पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने लिखा है 'The greatest blessing God has given us on our 4th wedding anniversary.' इन ख़ास शब्दों के साथ कपल ने अपने जीवन में आए इस खास पल को फैंस से शेयर किया है।
View this post on Instagram
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैन्स और सेलेब्स की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। बॉलीवुड स्टार्स ने कमेंट कर कपल को बधाई दी और नन्ही परी के लिए प्यार भेजा। कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।
राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी उनकी यह नई शुरुआत। दोनों की मुलाकात कई साल पहले हुई थी और जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज उस समय खूब वायरल हुए थे, जो उनके गहरे प्रेम को दिखाते हैं।
View this post on Instagram
राजकुमार और पत्रलेखा अपनी निजी जिंदगी को हमेशा बहुत सादगी से जीते हैं और उसे लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। इसी वजह से जब वे कोई महत्वपूर्ण पल शेयर करते हैं, तो वह दिल छू लेने वाला होता है। अभी कुछ दिन पहले ही कपल ने पोस्ट 'Baby On The Way' का पोस्ट डाला था जिससे फैंस बहुत खुश हो गए थे और जल्दी ही खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। अब बेटी के जन्म के बाद दोनों की खुशी भरी पोस्ट से यह साफ दिखाई दे रहा है कि पहली बार माता-पिता बनने का अनुभव उनके लिए कितना खास है।
इसे जरूर पढ़ें: पापा बनने वाले हैं राजकुमार राव, पत्नी पत्रलेखा संग सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
वास्तव में राजकुमार राव के घर में नन्ही परी का आना एक बड़ी खुशखबरी है और हरजिंदगी की पूरी टीम की तरफ से उन्हें ढेरों बधाइयां। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: RajKummar Rao
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।