
रॉयल बंगाल टाइगर के लिए जाना जाने वाला फेमस पार्क जिम कॉर्बेट, भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है। यह पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, इसलिए यहां आने के लिए पहले आपको नैनीताल पहुंचना होगा। रामनगर शहर से यह जगह लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। इस पार्क में आपको सफारी के अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें जीप सफारी, कैंटर सफारी और एलीफेंट सफारी शामिल है। पार्क को कई जोनों में बांटा गया है, इसलिए इसमें सफारी भी अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से ही करवाई जाती है। नवंबर से जून के बीच यहां जाना पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, इसलिए इस दौरान यहां भीड़ ज्यादा रहती है।
जिम कॉर्बेट जाने वाले लोग, यहां होने वाली एक्टिविटी को मिस नहीं करना चाहते। इस जगह की खासियत यह है कि आप बजट में एक्टिविटी कर पाएंगी। हेलमेट, हार्नेस और सेफ्टी रोप जैसे सभी सुरक्षा उपकरण यहां दिए गए हैं। दीवार पर चढ़ते या नीचे उतरते समय घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपकी मदद के लिए कर्मचारी खड़े रहते हैं। पहाड़ों की ठंडी हवा और खुले आसमान के बीच रैपलिंग का अनुभव आपको जिंदगी भर याद रहेगा।
इसे भी पढ़ें- Best Jungle Safari in India: दिल्ली-एनसीआर वाले जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां जाने का बनाएं प्लान
बच्चों के साथ-साथ युवाओं के लिए भी ट्रैम्पोलिन की सुविधा दी गई है। ट्रैम्पोलिन में आप एक गद्दे जैसे सतह पर कूदते हैं। जब आप उस पर कूदते हैं, तो जाल नीचे दबता है और फिर वापस ऊपर उछाल देता है। जिम कॉर्बेट घूमने आ रहे लोगों के लिए यह बेस्ट है। यह भारत के फेमसराष्ट्रीय उद्यानमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-असम में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें

यहां आप अपने दोस्तों के साथ कमांडो नेट खेल में हिस्सा ले सकती हैं। यह सेना (Army) के ट्रेनिंग कैंप की तरह होता है। इसमें आपको इस जाल पर चढ़कर ऊपर तक पहुंचना और फिर दूसरी तरफ से उतरना होता है। बच्चे और युवा दोनों इसे बहुत एन्जॉय करते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आपको ढेर सारी स्ट्रॉबेरी देखने का मौका मिलेगा। कहीं पक्षी स्ट्रॉबेरी खाते हुए नजर आएंगे, तो कहीं छोटी-छोटी गिलहरियां स्ट्रॉबेरी लेकर भागते हुए दिखेंगी। हर कोई यह खूबसूरत नजर अपने फोन में कैप्चर करने की कोशिश करता है। फार्म चारों ओर हरियाली और पहाड़ियों से घिरा है, इसलिए यह और भी ज्यादा सुंदर लगता है। यहभारत के बेस्ट नेशनल पार्क में से एक है।
इसके अलावा आप प्लैंक ब्रिज, जिग-जैग ब्रिज, बैलेंस बीम, हैंगिंग टनल, बर्मा ब्रिज, ब्लॉक ब्रिज, टायर ब्रिज और कमांडो जंप जैसी एक्टिविटी का मजा भी यहां उठा सकती हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।