(Chaitra navratri 2024 things should not buy) हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक जगत जननी मां दुर्गा के नव स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और व्यक्ति को सभी कार्यों में भी सफलता मिल सकती है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति मां दुर्गा के नौ दिनों तक पूजा-पाठ करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं। अब ऐसे में चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में क्या नहीं खरीदना चाहिए। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें काले वस्त्र (Do not buy black clothes during Chaitra Navratri)
चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी काले वस्त्र नहीं खरीदना चाहिए। इससे व्यक्ति को परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर इन नौ दिनों में काले वस्त्र पहनकर किसी भी काम को करने जा रहे हैं, तो उससे भी बचना चाहिए। इससे व्यक्ति को कभी किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है और सौभाग्य में भी कमी आने लग जाता है। इसलिए काले वस्त्र खरीदने और पहनने से बचें।
चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें लोहे का सामान (Do not buy iron items during Chaitra Navratri)
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में भूलकर भी लोहे से संबंधित कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए। इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है और काम में भी बाधाएं आने लग जाती है।
इसे जरूर पढ़ें - Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में करें ये 7 महाउपाय, सभी परेशानियां होंगी दूर
चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें चावल (Do not buy rice during Chaitra Navratri)
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में कभी भी चावल (चावल के उपाय) न खरीदें। इसके अलावा अगर आप चावल खरीद रहे हैं, तो नवरात्रि से पहले ही खरीद लें। इससे किए गए पुण्य फल शून्य हो सकते हैं और शुभ फलों की भी प्राप्ति नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें - Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में घर ले आएं ये चीजें, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
चैत्र नवरात्रि के दौरान न खरीदें इलेक्ट्रॉनिक सामान (Do not buy electronic goods during Chaitra Navratri)
चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें। इससे कुंडली में स्थित ग्रहों (ग्रह दोष उपाय) की स्थिति पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है और व्यक्ति को कभी सफलता नहीं मिलती है। इसलिए अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो नवरात्रि के समाप्त होने के बाद ही खरीदें। इससे ग्रह दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
अगर आप चैत्र नवरात्रि के दौरान सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस लेख को विस्तार से पढ़ें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों