Chaitra Navratri 2024 Ke Mantra: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व माना गया है। इस साल चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 9 अप्रैल को होने वाला है। हालांकी इस साल की चैत्र नवरात्रि और भी ज्यादा खास है जिसके पीछे का कारण है खरमास।
इस बार चैत्र नवरात्रि खरमास में शुरू हो रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ चीओं को घर लाना बेहद शुभ हो सकता है। इन चीजों को घर में लाने से सुख-समृद्धि का वास घर में होगा। आइये जानते हैं इस बारे में।
मटके को धन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में मटका लाना बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है। चैत्र नवरात्रि में घर में मटका लाने से धन का आगमन होगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में करें ये 7 महाउपाय, सभी परेशानियां होंगी दूर
चैत्र नवरात्रि में घर में शंख भी लाना शुभ और सिद्धकर माना जाता है। मां दुर्गा के इन नौ दिनों में घर में शंख लाने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होने लग जाती है।
चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में चांदी लाना भी शुभ माना जाता है। इस दौरान घर में चांदी लाने से न सिर्फ चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है बल्कि बीमारी पैदा करने वाले दोष भी नष्ट होने लग जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में करें इन मंत्रों का जाप, मां दुर्गा हो जाएंगी प्रसन्न
तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। इसके अलावा, घर में तुलसी रखने से ग्रह एवं वास्तु दोष भी दूर होता है। बुरी नजर भी नहीं लगती है। ऐसे में चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लाया जा सकता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर चैत्र नवरात्रि के दौरान कौन सी चीजों को घर में लाना शुभ हो सकता है और क्या है उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।