पिछले एक दशक में महिलाओं ने काफी ज्यादा तरक्की की है और नई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। शीर्ष पदों पर अपनी योग्यता साबित करके महिलाओं ने देशवासियों को यह संदेश दिया है कि वे पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है। लेकिन ये सफर महिलाओं के लिए कतई आसान नहीं रहा है और अभी भी महिलाओं के लिए आगे बढ़ने में काफी चुनौतियां पेश आ रही हैं। महिलाओं के सेना में स्थाई कमीशन दिए जाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार ने दलील दी है कि सेना के ज्यादातर जवान ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। सामाजिक ढांचे और अब तक सेना में काम करने के पुरुष प्रधान तरीकों की वजह से महिला अधिकारियों से आदेश लेने के लिए सेना के जवान सहज नहीं हैं।
महिलाओं को सेना में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ अब उन्हें स्थाई रूप से कमीशन दिए जाने की मांग उठ रही है। ऐसी ही एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये दलीलें रखी हैं-
इसे जरूर पढ़ें: भारतीय सेना का हिस्सा बनिए, देश का गौरव बढ़ाइए
महिला अधिकारियों की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं वरिष्ठ वकील मीनाक्षी लेखी और ऐश्वर्या भाटी ने बहादुर महिलाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कई मुश्किल मौकों पर महिलाओं ने अपनी बहादुरी ने नई मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने में पायलट अभिनंदन वर्तमान डटे हुए थे, तब फ्लाइट कंट्रोलर मिंटी अग्रवाल उन्हें गाइड कर रही थीं। अपने इस योगदान के लिए उन्हें युद्ध सेवा मेडल भी दिया गया है। इससे पहले काबुल में भारतीय दूतावास पर हुए आतंकी हमले के दौरान मिताली मधुमिता को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए सेना मेडल से नवाजा गया था।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: मिलिए पुरुष दल को लीड करने वाली भारत की पहली महिला ऑफिसर कैप्टन तानिया शेरगिल से
केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि सशस्त्र बल के जवानों से अपनी ड्यूटी के दौरान कुर्बानी और कमिटमेंट की मांग होती है। ऐसे में लगातार तबादले होने पर महिला के परिवार को काफी समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों की पढ़ाई और पति का करियर भी इससे प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा मातृत्व अवकाश की स्थिति में लंबी छुट्टी, बच्चों और घर-परिवार की देखभाल जैसी जिम्मेदारियों के चलते महिलाओं की ड्यूटी के दौरान गंभीर चुनौतियां सामने आ सकती हैं। जब पति-पत्नी दोनों एक ही सेवा में हों, तो स्थितियां और भी ज्यादा मुश्किल हो सकती हैं।
वकील बालसुब्रमण्यम ने केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा कि केंद्र उन महिला अफसरों के स्थायी कमीशन के लिए तैयार है, जिन्होंने 14 साल तक सेना में अपनी सेवाएं दी है। इससे अधिक के लिए फिलहाल व्यवस्था नहीं है। 14 साल से ज्यादा समय तक सेवा देने वाली महिलाओं के लिए अवधि 20 साल तक बढ़ाई गई है। लेकिन इसमें स्थायी कमीशन दिए जाने की बात नहीं है। 20 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद महिलाओं को पेंशन की सुविधा के साथ रिटायरमेंट दिया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की तरफ से दी गई दलीलों पर स्पष्ट रूप से कहा कि बदलते वक्त के साथ सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि महिला अफसरों को कमांड पोस्ट पर तैनात नहीं किए जाने की केंद्र सरकार की दलील से वह सहमत नहीं है। अदालत ने कहा कि संगठन की जरूरतों के अनुसार उचित व्यवस्था की जा सकती है, क्योंकि पुलिस फोर्स में भी महिलाओं ने कमांडिंग पोस्ट पर बेहतरीन काम किया है। ऐसे में बदलते समय में हमें मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। शीर्ष अदालत ने कहा कि महिलाओं को भी ऐसे अवसर मिलने चाहिए, जहां वे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए देश की सेवा कर सकें।
All Images Courtesy: Yandex
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।