महिलाओं के लिए स्वतंत्र तरीके से जिंदगी जीने के लिए बहुत जरूरी है कि वह आत्मविश्वासी हों। अगर आप खुद को कॉन्फिडेंट पाती हैं और देशसेवा का भाव भी आपके भीतर है तो आप भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश के लिए अपनी सेवाएं दे सकती हैं। आर्मी डे के मौके पर वीर जवानों को नमन करने के साथ आप देश की सेवा के लिए तत्पर होने का भाव अपने भीतर जगा सकती हैं। आमतौर पर महिलाओं में यह धारणा है कि वे भारतीय सेना का हिस्सा नहीं बन सकती हैं। महिलाओं के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि भारतीय सेना में कई ऐसे विभाग हैं, जिनमें महिलाओं को प्रवेश दिया जाता है। सीनियर करियर काउंसलर आशीष आदर्श हमें करियर के इन विकल्पों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं-
यूपीएससी द्वारा साल में दो बार, नवम्बर और जून में संचालित की जाने वाली कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा के माध्यम से महिलाओं को नॉन टेक्नीकल ऑफिसर के रूप में शॉर्ट सर्विस कमीशन में प्रवेश दिया जाता है।
Senior Career Counsellor Aashish Aadarsh
आशीष आदर्श बताते हैं,
'शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत कैंडिडेट की सेवा की अवधि प्रारंभिक रूप से केवल 10 वर्ष तक होती है, जिसे बाद में उसकी रूचि और प्रदर्शन क्र आधार पर 4 वर्ष और बढ़ाया जा सकता है। यदि आपकी आयु सीमा 25 वर्ष तक है और आप अविवाहिता हैं, तो इस परीक्षा में बैठ सकती हैं। इसके लिए स्नातक होना जरूरी है।'
इसे जरूर पढ़ें: एजुकेशन के मामले में बेस्ट है ये 7 देश जिनसे ली जानी चाहिए प्रेरणा
यदि आप नेशनल कैडेट कोर यानि एनसीसी में कम से कम 2 वर्ष तक एक्टिव रही हैं और आप ‘सी’ परीक्षा में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड से उत्तीर्ण हैं, तो स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को अपना आवेदन भेज दें। आवेदन एनसीसी निदेशालय के माध्यम से जाना चाहिए। इस नियुक्ति में यूपीएससी की कोई भूमिका नहीं है।
यह विडियो भी देखें
यदि आपने एलएलबी या 5 वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी या समकक्ष पाठ्यक्रम पूरा किया है, आपकी उम्र 27 वर्ष या इससे कम है और भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखती हैं, तो वर्ष में 2 बार आपको एसएसबी के माध्यम से भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के तौर पर प्रवेश पा सकती हैं।
यदि आपने बीटेक (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम पूरा किया है, आपकी उम्र 27 वर्ष या इससे कम है और भारतीय सेना में कार्य करने की योजना है, तो वर्ष में 2 बार आपकी नियुक्ति एसएसबी के माध्यम से भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर हो सकती हैं। इस वेकेंसी के लिए फ़रवरी और जुलाई में आवेदन निकलता है।
तो देर किस बात की है। अगर आपमें है देश सेवा का जूनून, तो आगे बढ़िए और लॉग इन कीजिये जॉइनइंडियनआर्मी की आधिकारिक साइट पर और सेना में भर्ती होकर देश का सिर गौरव से ऊंचा कीजिए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।