भारत में होली या रंगों का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। क्योंकि होली के दिन सभी लोग अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ रंगों से जश्न मनाते हैं। हालांकि, कई साल से कोरोनावायरस की वजह से लोग होली का त्योहार सही ढंग से नहीं मना रहे थे। लेकिन इस साल, होली की घूम आम लोगों से लेकर बॉलीवुड, टेलीविजन आदि तक सभी लोगों के लिए खास रही है।
क्योंकि इस साल बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन की कई हस्तियां नए शादी के बंधन में बंधी हैं और वो अपने पार्टनर के साथ शादी के बाद पहली बार होली का त्योहार मनाते नजर आए। जैसे- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, राजकुमार राव और पत्रलेखा, अंकिता और विक्की से लेकर मोनी रॉय आदि। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि किन सेलेब्स ने पहली बार आपके पार्टनर के साथ होली का त्योहार मनाया है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
View this post on Instagram
जब भी हम 'टॉक ऑफ द टाउन' कपल की बात करते हैं, तो सबसे पहले कैटरीना कैफऔर विक्की कौशल का नाम सबसे ऊपर आता है। क्योंकि इन दोनों की शादी की खूब चर्चा हुई थी। दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी कर ली थी। इसलिए होली का त्योहार दोनों ने साथ में पहली बार मनाया है और कुछ फोटोज कैटरीना ने अपने फैंस के साथ भी साझा किए हैं, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
कुछ वक्त पहले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खूब चर्चा हो रही थी और उनके वेडिंग फंक्शन के कई फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे। हालांकि, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए होली बेहद खास रही क्योंकि होली के बाद इन दोनों की शादी को एक महीना भी पूरा हो गया है। ऐसे में यह कपल होली से साथ अपनी शादी का एक महीना पूरा होने का जश्न मना रहे हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- रवीना टंडन, मौनी रॉय, दिया मिर्ज़ा जैसे स्टार्स की ये Unseen Wedding Pictures हैं बेहद खूबसूरत
राजकुमार राव और पत्रलेखा
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल नवंबर में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों ने अपनी शादी में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया था। बता दें कि इन दोनों ने सिटीलाइट्स में एक साथ काम भी किया है और इसके बाद दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो गया था।
इसके बाद, दोनों ने शादी चंडीगढ़ के 'द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसोर्ट' में की थी। हालांकि, इस साल दोनों ने होली का त्योहार एक साथ मनाया और अपने फैंस के साथ खूब प्यार बांटा।
यामी गौतम और आदित्य धारी
इसके अलावा, यामी गौतम और आदित्य धारी ने भी इस बार की होली साथ मनाई। बता दें कि यामी गौतम ने पिछले साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य धर के साथ शादी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ने हिमाचली रीति-रिवाज के अपने गांव में गुपचुप तरीके से शादी की थी।
क्योंकि एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखती हैं। यामी गौतम के पति फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होने फिल्म 'उरी' से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था। इतना ही नहीं, आदित्य लिरिक्स राइटर भी हैं और फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस', 'तेज' और 'हाल-ए-दिल' के लिए उन्होंने लिरिक्स राइटिंग की है।
आदित्य सील और अनुष्का रंजन
View this post on Instagram
इन लव बर्ड्स ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी। उनके इंस्टाग्राम हैंडल एक-दूसरे की तस्वीरों से भरे पड़े हैं और अब इन कपल ने अपने फैंस के साथ अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस तस्वीर में यह दोनों एक-दूसरे के साथ होली खेलते और रंग लगाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आदित्य सील ने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन भी लिखा, 'मुझे अपने जीवन में सारा प्यार और रंग चाहिएसभी को #HappyHoli।'
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर
इस साल इन सेलेब्स के अलावा, विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने भी पहली बार एक साथ होली सेलिब्रेट की। विक्रांत ने अपनी पत्नी से साथ होली की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अभी कुछ महीनों पहले विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली थी। उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी, जिसमें वह दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
Recommended Video
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
View this post on Instagram
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति के साथ बड़ी धूमधाम से होली मनाती नजर आई। अंकिता ने कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किए और लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। बता दें कि अंकिता ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ 14 दिसंबर को सात फेरे लिए थे।
इसे ज़रूर पढ़ें- शादी के बाद की पहली होली को कुछ ख़ास बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
View this post on Instagram
अंकिता के बाद, मौनी रॉय और सूरज नांबियार भी एक दूसरे के साथ होली का त्योहार मनाते दिखे। मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ होली के सेलिब्रेशन के कई तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें वह एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, मौनी रॉय ने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं और कैप्शन में लिखा, 'आपका जीवन हमेशा खुशियों, प्यार और हंसी के रंगों से भरा रहे।' बता दें कि दोनों ने 27 जनवरी को मलयालम रीति रिवाज शादी की थी।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit- (@Instagram)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।