शादी बन जाएगी मेहमानों के लिए यादगार अगर दुल्हन करेगी इन गानों पर एंट्री

शादी में दुल्हन की एंट्री के लिए हम आपको इस लेख में कुछ स्पेशल गाने बताएंगे जिससे शादी सभी के लिए और भी ज्यादा यादगार हो जाएगी। 

best bridal entry songs name in hindi

शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में शादी में हर दुल्हन सबसे स्पेशल तरह के गाने पर एंट्री करना चाहती है ताकि सभी की नजर उसपर ही टिक जाए। अपनी ब्राइडल एंट्री को अगर आप भी यादगार और स्पेशल बनाना चाहती हैं तो इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे। इस लेख में हम आपको कुछ बहुत ही पॉपुलर और कमाल के सॉन्ग बताएंगे जो आपकी ब्राइडल एंट्री को परफेक्ट और स्पेशल बना सकते हैं।

1)जश्न-ए-बहारा

latest bride entry songs

अगर आपने हमेशा से एक रॉयल वेडिंग का सपना देख रही हैं और अपनी शादी पर भी रॉयल एंट्री चाहती हैं तो इसके लिए आप मूवी जोधा-अकबर का गाना जश्न-ए-बहारा पर अपनी शादी में खास तरह से एंट्री कर सकती हैं। इस गाने के संगीतकार ए आर रहमान हैं।

इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है और इस गाने के गायक जावेद अली ने गाया है। इस गाने में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। आपको बता दें कि गाने के लिरिक्स बहुत ही यूनिक हैं। यह गाना ब्राइडल एंट्री के वक्त आपकी खूबसूरती को एक अलग रूप देने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: Wedding Stories: बजट में शादी करने के लिए मेरे ये टिप्‍स आपके आ सकते हैं काम

2)जोगी

आपको बता दें कि इस फिल्म के वैसे तो सभी गाने बहुत अच्छे है क्योंकि यह मूवी शादी से संबंधित है और शादी सीजन के हिसाब से ही इसमें कई सारे गाने हैं लेकिन बेहतरीन ब्राइडल एंट्री के आप जोगी गाने को सेलेक्ट कर सकती हैं। शादी में जरूर आना फिल्म में यह गाना बहुत रोमांटिक लिरिक्स के साथ लिखा गया है। इस मूवी में राजकुमार राव और कृति खरबंदा नजर आते हैं। यह गाना आपकी ब्राइडल एंट्री के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आज भी याद किए जाते हैं हिंदी सिनेमा के ये पुराने गीत, आप भी जानिए

3)किन्ना सोना

यह गाना बहुत ही रोमांटिक और साथ में इमोशनल भी है और यह भाग जॉनी फिल्म का गाना है। इस मूवी में कुणाल खेमू और ज़ोआ मोरानी साथ नजर आए हैं। आपको बता दें कि इस गाने के कंपोजर मिथुन हैं और इस गाने की लिरिक्स अमिताभ वर्मा ने लिखा है। अगर आप अपनी शादी पर इस गाने पर ब्राइडल एंट्री के साथ डांस भी करना चाहती हैं तो इस गाने पर बहुत खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस हो सकता है।

4)मेरे सैंया सुपरस्टार

इस गाने पर अगर आप ब्राइडल एंट्री करेंगी तो वह बहुत ही खास होगी क्योंकि यह गाना पति के लिए गाया है इसलिए यह एक परफेक्ट ब्राइडल एंट्री गाना है। एक पहेली लीला मूवी का यह गाना ब्राइडल एंट्री के लिए बहुत ही अमेजिंग गाना है। इस गाने को तुलसी कुमार ने गाया है और लिरिक्स कुमार ने लिखी हैं।

तो ये थे वो सभी गाने जो आप ब्राइडल एंट्री के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP