अपनी पसंद का जीवनसाथी पाना हर किसी की चाहत होती है, मेरा भी यही सपना था। अपनी शादी के जैसे हर लड़की ढेरों ख्वाब बुनती है, मैंने भी बुने थे। मगर ऐसा तो केवल फेरी टेल्स में होता है कि जो सपना आपने जैसा देखा हो वैसा ही पूरा हो जाए।
हालांकि, मैंने अपनी शादी को लेकर जो सपना देखा था, मेरी शादी उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत थी और इसे खूबसूरत बनाया था मेरे अपनों ने। आज भी जब मैं अपनी शादी के बारे सोचती हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स
पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं जयपुर के एक बेहद लोकप्रिय कॉलेज में प्रोफेसर थी। इसी शहर में मेरी मुलाकात डॉक्टर अभिलक्ष्य से हुई थी पहले हमारी दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। हमने 15 दिसंबर 2018 में पंजाब के जालंधर में शादी की थी। शादी से पहले ही हमने तय किया था कि हम एक बजट शादी (कम बजट में शानदार शादी ) करेंगे। ऐसा नहीं था कि हम पैसे खर्च नहीं कर सकते थे, मगर हम केवल खुशियों की तलाश में थे जो हमें थोड़े पैसे खर्च करने के बाद भी मिल गई।
मेरी लाइफ में फैमिली और मेरे फ्रेंड्स सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसलिए अपनी खुशी में मैंने केवल उन्हीं को शामिल किया था। बस मेरी शादी को बजट वेडिंग बनाने की शुरुआत यहीं से हुई थी। हालांकि, मैंने और भी कई बातों का ध्यान रखा था, जिससे मेरे सारे खर्च बजट में ही हुए थे।
इसे जरूर पढ़ें- शादी में गिफ्ट करने के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट
यह विडियो भी देखें
मुझे लगता है कि शादी में उन लोगों को बुलाकर, जो केवल आपकी शादी में खराबी ही निकालें उन्हें बुलाने का कोई फायदे नहीं है। इसलिए मेरी शादी में बहुत कम लोग ही आए थे और हमने सारी तैयारी केवल उनके हिसाब से ही की थी।
अगर आपको भी मेरे द्वारा बजट वेडिंग के लिए दी गई टिप्स पसंद आई हों, तो अपनी शादी में इन टिप्स को जरूर आजमा कर देखिएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।