
शादी का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में वो हर पल को यादगार बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। बीते कुछ समय से प्री-वेडिंग शूट का कपल्स में काफी क्रेज देखने को मिला है। इस मौके पर शादी-शुदा जोड़ा खूबसूरत तस्वीरों में अपने हर मूमेंट को कैप्चर कर लेता है। ऐसे में शानदार फोटोज के लिए एक अच्छी सी लोकेशन होना भी जरूरी होता है। ताकि हर फोटो अट्रैक्टिव नजर आए। यदि आप भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है और प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी बेहतरीन लोकेशन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको तीन शानदार डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं। जहां आप प्री-वेडिंग शूट कराने जा सकती हैं। यह जगहें आपको देखते ही एक अलग ही एहसास होगा।
यदि आप मोहब्बत की नगरी में अपने प्री-वेडिंग शूट को यादगार बनाना चाहती हैं, तो आगरा में स्थित ताजमहल के ठीक पीछे स्थित महताब बाग बेस्ट लोकेशन है। यहां तस्वीरें बहुत खूबसूरत आती हैं। इस जगह की फोटो में बैकग्राउंड में ताज महल बेहद शानदार लगता है। ऐसे में प्री-वेडिंग शूट के लिए यह बेस्ट लोकेशन है। प्रकृति के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त के मौके पर यह पार्टनर संग फोटोज काफी रोमांटिक आती हैं।

राजस्थान का शानदार शहर उदयपुर प्री-वेडिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन होगा। इस शहर में स्थित सिटी पैलेस बेहद खूबसूरत है। ऐसे में यहां आपको फोटोशूट के लिए एक से बढ़कर एक लोकेशन मिल जाएंगी। यह काफी रॉयल डेस्टिनेशन रहेगा। इस पुराने महल के दरवाजे, खिड़कियां शूट को एक रॉयल लुक देंगे। हालांकि इस जगह पर शूट के लिए आपको पैसे ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: लोनावला में प्री-वेडिंग शूट के लिए अच्छी लोकेशन देखें यहां, हर तस्वीर लगेगी खूबसूरत

गोवा में अनेकों खूबसूरत बीच हैं। ऐसे में कलंगुट बीच प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट रहेगा। इस जगह को 'समुद्र तटों की रानी' कहा जाता है। यहां सूर्योदय के समय फोटोशूट की तस्वीरें बेहतरीन आती हैं। यहां समुद्र की लहरों के बीच पार्टनर संग रोमांटिक तस्वीरें आएंगी। कलंगुट बीच पर आपको प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा की ये जगहें हैं खास, फोटो-वीडियो देखते ही हर ब्राइड टू बी आपसे पूछेगी लोकेशन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।