जब भी किसी फिल्म की स्टोरी लिखी जाती है तो उसके बाद सबसे पहले मुख्य किरदारों को निभाने के लिए लीड एक्टर व एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता है। अमूमन फिल्म में किसी ना किसी रूप में लव एंगल अवश्य दिखाया जाता है और इसके लिए लीड एक्ट्रेस की जरूरत होती है। अमूमन हम किसी एक्ट्रेस के बिना हम फिल्म के बारे में नहीं सोच सकते हैं। जबकि वास्तव में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें किसी भी लीड एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया गया, लेकिन फिर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में थीं, जिनमें कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी, लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने फिल्म की स्टोरी की सराहना की। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
ए वेडनसडे
ए वेडनसडे फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर नजर आए थे। यह फिल्म वास्तव में तमिल फिल्म उन्नैपोल ओरुवन और तेलुगू फिल्म इनाडू का रीमेक है इस फिल्म में अनुपम खेर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। वहीं, नसीरुद्दीन शाह एक आम आदमी की भूमिका में थे। यह एक छोटे बजट की फिल्म थी, लेकिन इसने काफी अच्छा बिजनेस किया। इसने 56वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टरल डेब्यू भी जीता। इस फिल्म में कोई भी लीड हीरोइन नहीं थी।
लाइफ ऑफ पाई
लाइफ ऑफ पाई साल 2012 में रिलीज हुई थी। यह यान मार्टेल के उपन्यास ’लाइफ ऑफ पाई’ का रूपांतरण है। इस फिल्म में कोई लीड हीरोइन नहीं थी। यह फिल्म पूरी तरह से “पाई“ नाम के एक लड़के के बारे में है जो सभी धर्मों को मानता है। वह हिंदू, इस्लाम और ईसाई धर्म और सभी रूपों में भगवान से प्यार करता है इस फिल्म की दुनिया भर में सभी ने सराहना की और दुनिया भर में 609 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। साथ ही, इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते। ( ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन)
इसे जरूर पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
ओह माय गॉड
ओह माय गॉड में परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने भी काम किया था। जबकि इस फिल्म में कोई लीड हीरोइन नहीं थी, तब भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। यह फिल्म एक व्यक्ति की भूकंप के बाद अपनी दुकान नष्ट होने के बाद बीमा कंपनी से अपने पैसे लेने की कोशिश के इर्द-गिर्द घूमती है। इसने पूरी दुनिया में लगभग 357 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।
इसे जरूर पढ़ें: असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें
तारे जमीं पर
आमिर खान अभिनीत फिल्म तारे जमीं पर एक सुपरहिट मूवी थी। इस फिल्म ने पैरेंट्स को बच्चों को समझने का एक नया नजरिया प्रदान किया। इस फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी को क्रमशः एक स्कूल टीचर और एक स्कूली बच्चे की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि गानों को भी काफी पसंद किया गया। महज आठ साल की उम्र में दर्शील ने बहुत अच्छा अभिनय किया। तो आपने इनमें से किस-किस फिल्म को देखा है और आपको इनमें से कौन सी मूवी सबसे अच्छी लगी? हमें अवश्य बताइएगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik,tamilnadutourism
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों