herzindagi
image

OTT Weekend Watchlist: क्या आपने मिस कर दी ये टॉप 5 फिल्में? OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये मूवीज

कई ऐसी फिल्में हैं, जिनको ओटीटी पर महिलाओं ने काफी पसंद किया है। काफी बार उन मूवीज को देखा भी गया है। ऐसे में इन फिल्मों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में शामिल करें। 
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 13:08 IST

आजकल लोगों में थिएटर से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में देखने का चस्का चढ़ा है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं वीकेंड अपने परिवार वालों के साथ घर पर रहकर नई-नई मूवीस देखकर बिताती हैं। ऐसे में बता दें कि ओटीटी पर कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई हैं। ऐसे में इन फिल्मों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक यह फिल्में नहीं देखी हैं तो इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन-सी वे मूवीज हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया है। पढ़ते हैं आगे... 

वॉर 2 (War 2)

रितिक रोशन की वॉर 2 इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग ने लोगों का मन जीत लिया है।

1 (61)

सिनेमा घर में इसे उतनी रिस्पांस नहीं मिल पाया, जितना उम्मीद की थी, लेकिन ओटीटी पर इसका जादू चल गया है।

सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardar 2)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद सन ऑफ सरदार सिनेमा घर में ज्यादा पसंद नहीं की गई लेकिन ये ओटीटी पर भरपूर कमाई कर रही है। अजय देवगन की इस फिल्म ने सबका मन जीत लिया है। ऐसे में आप सन ऑफ सरदार 2 से भी अपने वीकेंड को इंटरेस्टिंग बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - शाहरुख ने काजोल संग किया रोमांस, लापता लेडीज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किसने क्या जीता, देखें पूरी लिस्ट

महावतार नरसिम्हा

डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई है। जिसके चलते यह नेटफ्लिक्स चार्ट पर टॉप 5 में अब भी ट्रेंड कर रही है। फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है।

मद्रासी

फिल्म 'मद्रासी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म ने हाल ही में करीब 1.4 मिलियन (14 लाख) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही यह फिल्म, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और टॉप वॉचलिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। इसकी सफलता दर्शाती है कि दर्शक इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं।

कुली (Kuli)

कुली रजनीकांत की फिल्म है, जिसने न केवल सिनेमा घरों में धूम मचाई बल्कि ओटीटी पर भी अपने जलवे बिखेर रही है। ये ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है।

kuli

प्राइम वीडियो पर मौजूद ये फिल्म हो रही है। अगर आपने अभी तक यह मूवी नहीं देखी है तो इस वीकेंड आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - Upcoming Bollywood Movies 2025: साल के आखिरी कुछ महीनों में बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं कई धमाकेदार फिल्में; 'धुरंधर' से लेकर 'तेरे इश्क' में तक, मिलेगा एंटरटेंमेंट का धांसू डोज

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।